एक्सप्लोरर
KBC शो जीत जब करोड़ों लूट ले गए ये कंटेस्टेंट्स, यहां देखें 13 सीजन तक के सभी करोड़पति लोगों की लिस्ट
Kaun Banega Crorepati Winners List: शो के तीसरे सीजन सबसे फ्लॉप सीजन माना जाता है क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन नहीं थे. यह सीजन शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था. इसमें कोई भी एक करोड़ रुपए नहीं जीत पाया था.
![Kaun Banega Crorepati Winners List: शो के तीसरे सीजन सबसे फ्लॉप सीजन माना जाता है क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन नहीं थे. यह सीजन शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था. इसमें कोई भी एक करोड़ रुपए नहीं जीत पाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/4b25e51f2256a4babf9dab4a5aa813b51659890757_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कौन बनेगा करोड़पति विनर्स
1/13
![Kaun Banega Crorepati Winners List: टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' नए सीजन 14 के साथ 7 अगस्त से शुरू हो चुका है. साल 2000 में लॉन्च हुए इस ने 22 साल तक छोटे परदे पर दर्शकों का मनोरंजन किया है. बीते 13 सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स ऐसे आए, जो बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे और कम से कम एक करोड़ रुपए अपने साथ लेकर लौटे. आइए जानते हैं ऐसे ही करोड़पति कंटेस्टेंट्स के बारे में-](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/8f8db99538291a36ca2d5f584861db5febd8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kaun Banega Crorepati Winners List: टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' नए सीजन 14 के साथ 7 अगस्त से शुरू हो चुका है. साल 2000 में लॉन्च हुए इस ने 22 साल तक छोटे परदे पर दर्शकों का मनोरंजन किया है. बीते 13 सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स ऐसे आए, जो बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे और कम से कम एक करोड़ रुपए अपने साथ लेकर लौटे. आइए जानते हैं ऐसे ही करोड़पति कंटेस्टेंट्स के बारे में-
2/13
![शो का 13वां सीजन 28 अगस्त 2021 से शुरू हुआ था और 17 दिसंबर 2021 को इसका फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. 13वें सीजन में दो करोड़पति बने जिसमें आगरा की हिमानी बुंदेला और छतरपुर के साहिल आदित्य अहिरवार ने 1-1 करोड़ रुपए जीते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/9faae3d4df7f5723eff6da5e2c0c1d0d2c4a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो का 13वां सीजन 28 अगस्त 2021 से शुरू हुआ था और 17 दिसंबर 2021 को इसका फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. 13वें सीजन में दो करोड़पति बने जिसमें आगरा की हिमानी बुंदेला और छतरपुर के साहिल आदित्य अहिरवार ने 1-1 करोड़ रुपए जीते थे.
3/13
![KBC के 12वें सीजन में भी दो करोड़पति निकले थे जिन्हें 1-1 करोड़ ईनाम मिला. 12वां सीजन 28 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 22 जनवरी 2021 तक चला था. पहली विजेता दिल्ली की ऑफिसर नाजिया नसीम थीं और दूसरी विजेता हिमाचल प्रदेश की आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/e25728545021928882b082972c4741bb4a421.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
KBC के 12वें सीजन में भी दो करोड़पति निकले थे जिन्हें 1-1 करोड़ ईनाम मिला. 12वां सीजन 28 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 22 जनवरी 2021 तक चला था. पहली विजेता दिल्ली की ऑफिसर नाजिया नसीम थीं और दूसरी विजेता हिमाचल प्रदेश की आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा थीं.
4/13
!['कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा 4 करोड़पति निकले थे. यह सीजन 19 अगस्त 2019 से शुरू हुआ और 2 दिसंबर 2019 को इसका फिलाने एपिसोड प्रसारित हुआ था. पहले करोड़पति बिहार के सनोज राज थे. फिर अमरावती, महाराष्ट्र की बबिता ताड़े फिर बिहार के गया जिले के अजीत कुमार और बिहार के ही गौतम कुमार झा सहित सभी ने एक करोड़ रुपए की राशि जीती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/bece4958e7b2c6fcf464d052a9bcdaefb1cd5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा 4 करोड़पति निकले थे. यह सीजन 19 अगस्त 2019 से शुरू हुआ और 2 दिसंबर 2019 को इसका फिलाने एपिसोड प्रसारित हुआ था. पहले करोड़पति बिहार के सनोज राज थे. फिर अमरावती, महाराष्ट्र की बबिता ताड़े फिर बिहार के गया जिले के अजीत कुमार और बिहार के ही गौतम कुमार झा सहित सभी ने एक करोड़ रुपए की राशि जीती थी.
5/13
!['केबीसी' का 10वां सीजन 10 सितम्बर 2018 को शुरू हो गया था. इस सीजन में गुवाहाटी की शिक्षिका बिनीता जैन ने 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता था. वह इकलौती करोड़पति जीतकर गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/440236981893eb52c746c2f49d76ab911ead6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'केबीसी' का 10वां सीजन 10 सितम्बर 2018 को शुरू हो गया था. इस सीजन में गुवाहाटी की शिक्षिका बिनीता जैन ने 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता था. वह इकलौती करोड़पति जीतकर गई थीं.
6/13
![शो के 9वें सीजन की विजेता जमशेदपुर, झारखंड की रहने वाली अनामिका मजूमदार बनी थीं. उन्होंने एक करोड़ रुपए का इनाम जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/c2de5dff6d180393fde06d9ce833fe7b93179.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो के 9वें सीजन की विजेता जमशेदपुर, झारखंड की रहने वाली अनामिका मजूमदार बनी थीं. उन्होंने एक करोड़ रुपए का इनाम जीता था.
7/13
!['केबीसी' का 8वां सीजन 17 अगस्त 2014 को शुरू हुआ था और 6 नवम्बर 2014 तक चला था. यह सीजन सबसे मोटी रकम जीतने वाले कंटेस्टेंट के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली के दो सगे भाइयों अचिन नरूला और सार्थक नरूला ने इस शो से 7 करोड़ रुपए की रकम जीती थी. इसी सीजन में मेघा पाटिल ने भी 1 करोड़ रुपए जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/769df20d85771614b3ad33a4f6d28ee9c8666.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'केबीसी' का 8वां सीजन 17 अगस्त 2014 को शुरू हुआ था और 6 नवम्बर 2014 तक चला था. यह सीजन सबसे मोटी रकम जीतने वाले कंटेस्टेंट के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली के दो सगे भाइयों अचिन नरूला और सार्थक नरूला ने इस शो से 7 करोड़ रुपए की रकम जीती थी. इसी सीजन में मेघा पाटिल ने भी 1 करोड़ रुपए जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.
8/13
!['कौन बनेगा करोड़पति' के 7वें सीजन ने दो करोड़पति दिए थे. यह सीजन 6 सितम्बर 2013 से शुरू हुआ था. उत्तर प्रदेश की फिरोज फातिमा और राजस्थान के ताज मोहम्मद रंगरेज ने एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/78d72e92bb1a805358223d9601b295a7c3518.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कौन बनेगा करोड़पति' के 7वें सीजन ने दो करोड़पति दिए थे. यह सीजन 6 सितम्बर 2013 से शुरू हुआ था. उत्तर प्रदेश की फिरोज फातिमा और राजस्थान के ताज मोहम्मद रंगरेज ने एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी.
9/13
![शो के 6ठें सीजन में दो करोड़पति निकले थे. एक मुंबई की सनमीत कौर ने 5 करोड़ रुपए की राशि जीती थी. दूसरे कश्मीर के मनोज कुमार रैना ने एक करोड़ रुपए अपने नाम किए थे. यह सीजन 7 सितम्बर 2012 से शुरू होकर 13 जनवरी 2013 तक चला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/8ea97b6cd4dcd08071fa4bbf1b48105849e6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो के 6ठें सीजन में दो करोड़पति निकले थे. एक मुंबई की सनमीत कौर ने 5 करोड़ रुपए की राशि जीती थी. दूसरे कश्मीर के मनोज कुमार रैना ने एक करोड़ रुपए अपने नाम किए थे. यह सीजन 7 सितम्बर 2012 से शुरू होकर 13 जनवरी 2013 तक चला था.
10/13
![शो का 5वां सीजन बिहार से दो लड़कों ने अपने नाम किया. यह सीजन 15 अगस्त 2011 को शुरू हुआ और 17 नवम्बर 2011 को खत्म हुआ था. इसमें बिहार के सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए और बिहार के ही अनिल कुमार सिन्हा ने एक करोड़ रुपए की धनराशि अपने नाम की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/ca6d87ce559f54bb0e2b7fe702a4d450b5ef7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो का 5वां सीजन बिहार से दो लड़कों ने अपने नाम किया. यह सीजन 15 अगस्त 2011 को शुरू हुआ और 17 नवम्बर 2011 को खत्म हुआ था. इसमें बिहार के सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए और बिहार के ही अनिल कुमार सिन्हा ने एक करोड़ रुपए की धनराशि अपने नाम की थी.
11/13
![शो का चौथा सीजन 2 अगस्त 2010 को शुरू हुआ और इसका आखिरी एपिसोड 9 दिसंबर 2010 को टेलीकास्ट हुआ था. इसमें झारखंड की राहत तस्लीम ने एक करोड़ रुपए की राशि जीती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/9844047da4c33e3305b535f6d465ff4df09d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो का चौथा सीजन 2 अगस्त 2010 को शुरू हुआ और इसका आखिरी एपिसोड 9 दिसंबर 2010 को टेलीकास्ट हुआ था. इसमें झारखंड की राहत तस्लीम ने एक करोड़ रुपए की राशि जीती थी.
12/13
![केबीसी का दूसरा सीजन 5 अगस्त 2005 को स्टार्ट हुआ, जिसके 24 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे. मध्य प्रदेश के रहने वाले ब्रजेश दुबे से शो से एक करोड़ रुपए की राशि जीतकर घर लौटे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/45b168c7f264d78298dcbb92929938aa6089e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केबीसी का दूसरा सीजन 5 अगस्त 2005 को स्टार्ट हुआ, जिसके 24 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे. मध्य प्रदेश के रहने वाले ब्रजेश दुबे से शो से एक करोड़ रुपए की राशि जीतकर घर लौटे.
13/13
!['कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 शुरू हुआ था. इसके विजेता मुंबई के रहने वाले हर्षवर्धन नवाथे बने थे. उन्हें एक करोड़ रुपए प्राइजमनी के रूप में मिले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/3124d5c0e7b3586de873bc86b3f8a11d1f842.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 शुरू हुआ था. इसके विजेता मुंबई के रहने वाले हर्षवर्धन नवाथे बने थे. उन्हें एक करोड़ रुपए प्राइजमनी के रूप में मिले थे.
Published at : 07 Aug 2022 10:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)