KBC 15: अमिताभ बच्चन को याद आए कॉलेज के दिन, कंटेस्टेंट को सुनाया हॉस्टल का ये मजेदार किस्सा
'कौन बनेगा करोड़पति 15' के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के वर्षों को याद करते हुए पुरानी यादों को तरोताजा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो में आए कंटेस्टेंट अविनाश भारती को अमिताभ ने कॉलेज में अपने कॉलेज के अनुभवों को बड़े चाव से सुनाया, जिसमें हॉस्टल के कमरा नंबर 27 में बिताया गया उनका समय भी शामिल था.
'पीकू' अभिनेता ने कहा, 'वीडियो में बहुत सारी अच्छी चीजें थीं. उनमें से एक यह था कि मैं इसी कॉलेज में पढ़ता था'. उन्होंने आगे कहा, 'हॉस्टल का वह कमरा प्यारा है, है ना? यह एक कोने में है. आप उस कमरे से दीवार देख सकते हैं'.
बिग बी ने बताया 'हम फिल्में देखने के लिए उस दीवार को कूदते थे. उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ कि वे वहां असफल रहे, 'सच में, मैं आपको बता दूं कि मैंने वहां जितने भी साल बिताए वे सब बेकार साबित हुए. मैंने कुछ हासिल नहीं किया. मैं बस हार गया'.
एक्टर ने खुलासा किया कि 'कॉलेज के वर्षों के दौरान उन्हें अक्सर असफलता महसूस होती थी और उनकी बीएससी की डिग्री अब उनके लिए किसी काम की नहीं है'.
अपनी सफलता के बावजूद, बच्चन ने मीडिया को इसका श्रेय देते हुए 'सुपरस्टार' की उपाधि को खारिज कर दिया. उन्होंने 1962 में किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक होने से पहले इलाहाबाद के बॉयज़ हाई स्कूल और कॉलेज और नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई के बारे में बताया.
'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता था. हाल ही में इस शो का आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया गया. जिस दौरान बिग बी को इमोशनल होते हुए भी देखा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -