KBC में अमिताभ बच्चन के स्टाइल की कायल हैं बड़ी हस्तियां, जानिए कौन है शो में बिग बी की स्टाइलिस्ट
कौन बनेगा करोड़पति शो का पहला सीजन साल 2000 में आया था. तब सेे लेकर आज तक फैंस इस शो पर होस्ट के तौर पर सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन को ही देखना पसंद करते हैं. इस शो पर जितना लाइट, कैमरा, सेट और स्क्रिप्ट जैसी तमाम जरूरी चीजों पर ध्यान दिया जाता है, उतना ही ध्यान अमिताभ बच्चन के लुक पर भी दिया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो पर अमिताभ बच्चन को रेडी करने के लिए 10 लोगों की स्टाइलिस्ट टीम होती है. इस बारे में खुद बिग बी की स्टाइलिस्ट ने बताया था. इस शो पर अमिताभ को रेडी करने वाली स्टाइलिस्ट का नाम है प्रिया पाटिल. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया था कि -10 स्टाइलिस्ट होने के बाद भी कई बार बिग बी अपना सुझाव देते हैं जो कि लाजवाब होता है.
प्रिया पाटिल ने अपने द्वारा स्टाइल किए गए बिग बी की इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर किया था. प्रिया अमिताभ बच्चन को शो पर परफेक्ट लुक देने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. ऐसे में एक बार तो एक ऑस्ट्रेलियन कंट्री के एक्स प्रेजिडेंट भी उनके स्टाइल के फैन हो गए थे.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, नाउरू के एक्स प्रेजिडेंट Lionel Aingimea ने अमिताभ बच्चन के स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट किया था. उन्होंने कहा था. एक मीटिंग के दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन का 'टाई बॉउ' बहुत स्टाइल पसंद आया था. ऐसे में स्टाइलिस्ट को खुद नाउरू के उस वक्त के प्रेजिडेंट ने फोन कर बताया था कि प्रिया का स्टाइल उन्हें काफी पसंद आया था. इतना ही नहीं एक्स प्रेजिडेंट ने प्रिया को खुद के लिए भी स्टाइलिंग करने के लिए अप्रोच किया था.
बता दें, प्रिया पाटिल मुंबई की ही रहने वाली हैं.
नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय, यूके (Nottingham Trent University UK) और निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी), भारत (The National Institute of Fashion Technology India) से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क और कई देशों में काम किया है.
खबरों के मुताबिक प्रिया पाटिल अमिताभ बच्चन के साथ करीब 7-8 सलों से काम कर रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी में बिग बी ने जो कपड़े पहने होते हैं वो दूर दराज से आते हैं, यानी कपड़ा कहीं से तो बटन कहीं से आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी के कपड़े इटली से मंगाए जाते हैं. तो वहीं कोट में लगे बटन टर्की और जापान से मंगवाए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -