KBC 15: ये हैं अब तक के सबसे ज्यादा रकम जीतने वाले खिलाड़ी, कैंसर मरीज से लेकर मजदूर तक ने KBC में कमाए करोड़ों
'कौन बनेगा करोड़पति' शो के चौथे सीजन में राहत तस्लीम करोड़पति बनने वाली पहली महिला कंटेस्टेंट थीं. राहत झारखंड की रहने वाली थीं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली राहत तस्लीम ने जब 1 करोड़ रुपये जीते तो उन्होनें बताया कि वह इससे अपनी कपड़े की दुकान खोलेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'कौन बनेगा करोड़पति' के 7वें सीजन में राजस्थान के ताज मोहम्मद ने एक करोड़ रुपए जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. शो के पैसों से उन्होनें अपनी बेटी की आंखों का इलाज कराने के साथ-साथ घर भी बनाया था.
इस शो के 7 वें सीजन में ही यूपी की फिरोज फातिमा ने भी एक करोड़ की धनराशि जीती थी. फातिमा ने इस रकम से अपने पिता का इलाज करवाया था. साथ ही परिवार का कर्ज चुकाने में भी मदद की.
KBC के 8वें सीजन में दिल्ली के रहने वाले दो सगे भाई अचिन नरुला और सार्थक नरुला ने 7 करोड़ रुपए जीते थे. दोनों भाईयों ने मिलकर यह गेम खेला था.
कैंसर से जूझ रही मुंबई निवासी मेघा पाटिल ने भी इस शो में एक करोड़ रुपए जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था. उन्होनें जीती हुई रकम से अपना इलाज और बच्चों की पढ़ाई में मदद की थी.
केबीसी 11वें सीजन में एक या दो नहीं पूरे 4 लोग करोड़पति बनकर निकले थे. जिसमें महाराष्ट्र की बबिता ताड़े, बिहार के सनोज राज, बिहार के गया जिले के अजीत कुमार और बिहार के ही गौतम कुमार झा थे.
इस शो के दूसरे सीजन में एमपी के ब्रजेश दुबे करोड़पति बने थे. उन्होनें इस सीजन में इकलौते करोड़पति बनकर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था.
आगरा की हिमानी बुंदेला 13वें सीजन की करोड़पति बनी थीं. बता दें कि हिमानी बेहद नॉर्मल फैमिली से आती थी.
वहीं 13 वें सीजन के ही छतरपुर के साहिल आदित्य अहिरवार ने भी करोड़पति बनकर इस शो में जीत हासिल की थी.
'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन में गुवाहटी की टीचर बिनीता जैन ने इस सीजन की इकलौती करोड़पति बनकर रिकॉर्ड दर्ज किया था.
अपने एनजीओ के लिए पैसे जुटाने आई झारखंड की अनामिका ने भी केबीसी के 9वें सीजन में करोड़पति बनकर जीत हासिल की थीं. वह पेशे से सोशल वर्कर थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -