Birthday Special: चंद्रमुखी चौटाला बन जीता देश का दिल...फिर बिग बॉस में जाकर करियर पर लगा लिया ग्रहण, पहचाना ?
अभी आप इन्हें नहीं पहचान पा रहे हैं. तो कोई बात नहीं,हम बता देते हैं कि ये एक्ट्रेस टीवी की धाकड़ छोरी यानि कविता कौशक है. जिनको आपने पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो ‘एफआईआर’ में देखा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरियल में एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार में दिखी थी. शो ने उनको खूब फेम और शोहरत दिलाई दी थी और टीवी इंडस्ट्री पर एक्ट्रेस के नाम का डंका बजने लगा था.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली ये हसीना कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी बल्कि वो शेफ बनना चाहती थी. लेकिन कविता के साथ वो हुआ जो किस्मत में लिखा था.
एक्ट्रेस की किस्मत उनको मुंबई ले आई और उन्होंने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो कुटुंब से शुरू किया. इसके बाद वो कहानी घर-घर की, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन और पिया का घर जैसे सीरियल में नजर आई.
लेकिन कविता कौशिक को असली पहचान 'एफआईआर' से मिली. ये टीवी शो साल 2006 से लेकर साल 2015 तक चला था. एक्ट्रेस को शो के लिए 55 अवॉर्ड भी मिले थे.
कविता अपनी एक्टिंग का जलवा टीवी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी दिखा चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'एक हसीना थी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'मुंबई कटिंग' और 'फिल्म सिटी' और 'जंजीर' में भी नजर आईं.
बता दें कि हिंदी के अलावा कविता कई पंजाबी फिल्में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन जब एक्ट्रेस ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया. तो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी बवाल मचा था.
क्योंकि एक्ट्रेस बीच शो से वॉक आउट कर गई थी. शो में लोगों को कविता का अलग ही बिहेवियर देखने को मिला. जो उनको बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को घमंडी औरत का टैग दे दिया. इस शो के बाद से कविता को किसी भी फेमस टीवी शो में नहीं देखा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -