एक्सप्लोरर
फहमान खान के बाद इस एक्टर पर आया सुंबुल का दिल? एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे अब समझ आ गया...'
Sumbul Touqeer Khan: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
![Sumbul Touqeer Khan: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/f552e4b265b54b4130b0dcde3bc947741710323336328618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फहमान खान के बाद सुंबुल तौकीर का नाम काफी समय से मिश्कत वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें कि इन दोनों की जोड़ी को काव्या एक जज्बा में फैंस ने खूब पसंद किया है.
1/6
![सुंबुल तौकीर खान की सादगी के फैंस कायल हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके लिंकअप की खबरों ने सभी को चौंका दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/0708700029afa05db5c3f7d3e2200a5108872.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुंबुल तौकीर खान की सादगी के फैंस कायल हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके लिंकअप की खबरों ने सभी को चौंका दिया है.
2/6
![रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंबुल अपने सीरियल 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' के को स्टार मिश्कत वर्मा को डेट कर रही हैं. इस अफवाह पर एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/e9d8b65790b9875735db3f0691f2801d6d2ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंबुल अपने सीरियल 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' के को स्टार मिश्कत वर्मा को डेट कर रही हैं. इस अफवाह पर एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा कर दिया है.
3/6
![रिपोर्ट्स का मानना है कि टीवी शो 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' स्टार सुंबुल तौकीर अपने को स्टार मिश्कत वर्मा संग रिश्ते में हैं. इस खबर पर रिएक्ट करते हुए सुंबुल ने कहा कि 'इन सब खबरों से उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि अब उन्हें ऐसी खबरें सुनने की आदत हो गई है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/3b1296dde67aed0fc2ddf297bf000582dd0ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स का मानना है कि टीवी शो 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' स्टार सुंबुल तौकीर अपने को स्टार मिश्कत वर्मा संग रिश्ते में हैं. इस खबर पर रिएक्ट करते हुए सुंबुल ने कहा कि 'इन सब खबरों से उन्हें कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि अब उन्हें ऐसी खबरें सुनने की आदत हो गई है.'
4/6
![टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने आगे कहा कि 'मुझे अब अच्छे से समझ आ गया है कि आप ऑनस्क्रीन रोमांस किसी के साथ करेंगे तो लोग ये ही सोचते हैं कि आपका असलियत में भी कुछ चल रहा होगा.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/a727b82a0f93552f07cbc53f2725eb9461290.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने आगे कहा कि 'मुझे अब अच्छे से समझ आ गया है कि आप ऑनस्क्रीन रोमांस किसी के साथ करेंगे तो लोग ये ही सोचते हैं कि आपका असलियत में भी कुछ चल रहा होगा.'
5/6
![इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर मैं कोई और शो भी किसी के साथ करुंगी तो लोग उनसे भी मेरा नाम जोडेंगे, इसीलिए मुझे इन सब अफवाहों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/9dc77cabf76eb7f70faa691d9aa153d6e38d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर मैं कोई और शो भी किसी के साथ करुंगी तो लोग उनसे भी मेरा नाम जोडेंगे, इसीलिए मुझे इन सब अफवाहों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.'
6/6
![एक्ट्रेस सुंबुल की बात करें तो उन्हें शो इमली से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो इमली के किरदार में थी. शो को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला. इमली के बाद सुंबुल बिग बॉस 16 में दिखीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/c6acd5ca11470aa8bd7b21991fd74ad78cb68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस सुंबुल की बात करें तो उन्हें शो इमली से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो इमली के किरदार में थी. शो को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला. इमली के बाद सुंबुल बिग बॉस 16 में दिखीं.
Published at : 13 Mar 2024 03:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)