जब अमिताभ बच्चन ने होस्ट करना शुरू किया था Bigg Boss, रिएलिटी शो के मेकर्स के आगे रख दी थी ऐसी 'नामुमकिन' सी डिमांड
अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में टीवी की तरफ रुख किया था. उस वक्त अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ में फाइनेंशियली और प्रॉफेशनल लाइफ में काम को लेकर काफी तकलीफें चल रही थी. ऐसे में उन्होंने केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति से टीवी में अपने करियर की शुरुआत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेबीसी शो के पहले सीजन के हिट होने के बाद बिग बी ने एक के बाद एक कई सीजन दिए जिसका सिलसिला आज भी बरकरार है. इस बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक और रिएलिटी शो होस्ट करने का मौका मिला. ये शो था टीवी का बेहद पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो-बिग बॉस
बिग बॉस शो को लकेर अमिताभ बच्चन काफी एक्साइ़टेड थे.वे भी शो को होस्ट करना चाहते थे, लेकिन शो का नेचर हमेशा से वाइल्ड रहा है. वहीं अमिताभ बच्चन का नेचर काफी शांत किस्म का है.
ऐसे में जब मेकर्स ने उनके आगे शो होस्ट करने की गुजारिश की तो बिग बी ने भी लगे हाथ एक डिमांड कर दी. उनकी एक शर्त थी कि शो में गाली गलौच नहीं होगा. ये काफी नामुमकिन सा लगता है क्योंकि बिग बॉस शो एक रिएलिटी शो है जहां लोगों की असली पर्सनालिटी बाहर निकल कर आती है.
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन भी इस शो का हिस्सा रही थीं. कंटेस्टेंट के तौर पर वे साल 2009 के बिग बॉस सीजन 3 में घर के अंदर गई थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस बारे में रिवील किया था.
राजश्री अनप्लग्ड में पूनम ढिल्लन ने बताया था- 'मेरे बच्चे नहीं चाहते थे कि मैं इस शो में जाऊं. वे कहते थे कि मॉम बिग बॉस लूजर्स के लिए होता है..यहां सिर्फ निगेटिविटी होती है.मुझे सीजन 1 और 2 भी ऑफर हुआ था तब मैंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. फिर वे जब तीसरी बार आए तो मेकर्स ने बताया कि इस बार अमित जी इसे शो को होस्ट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस के मुताबिक मेकर्स ने उन्हें बताया कि इस शो को करने के लिए वे कैसे माने. बिग बी ने मेकर्स के आगे ये शर्त रखी थी कि वे किसी भी तरह का बैड बिहेवियर या एब्यूजिव लैंग्विज पसंद नहीं करते. अगर शो में ये नहीं होता को वे इसे होस्ट करेंगे. बता दें, बिग बॉस सीजन 3 को विंदू दारा सिंह ने जीता था. इस शो में परवेश फर्स्ट रनरअप थे, वहीं पूनम सेकिंड रनरअप रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -