केबीसी 16 से लेकर बिग बॉस 18 तक, 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को कड़ी टक्कर देने आ रहे ये शोज
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 एक और सीज़न के साथ वापस आ रहा है और कई मशहूर हस्तियों के नाम सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इससे पॉपुलर शो की लाइमलाइट छीनने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शेट्टी भी स्टंट-आधारित रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के धमाकेदार सीज़न के साथ वापस आ रहे हैं. फैंस को दिलचस्प स्टंट पसंद आते हैं. इस शो की काफी टीआरपी होती है.
निया शर्मा 'सुहागन चुडैल' टीवी शो से वापसी करने जा रही हैं. शो दिलचस्प लगता है और फैंस इस तरह के शो पसंद करते हैं.
अनुपमा अब अनुज कपाड़िया, आध्या और श्रुति के साथ रह रही हैं. वह उनकी मदद करती नजर आ रही हैं. शो के कई फैंस को ये ट्रैक पसंद नहीं आया है. वे अनुपमा को ऐसे नहीं देखना चाहते हैं.
समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित स्टारर टीवी शो के चल रहे ट्रैक से फैंस थोड़े परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अरमान और अभीरा अलग हो गए हैं. अरमान को अभी तक अभिरा के लिए अपने प्यार का एहसास नहीं हुआ है.
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया गेम-आधारित रियलिटी टीवी शो भी बहुत पॉपुलर है. साथ ही शो में मशहूर हस्तियां भी आती हैं जो फैंस को आकर्षित करती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह और अर्जुन बिजलानी एक कुकिंग-आधारित शो को होस्ट करने जा रहे हैं, जिसमें दिलचस्प हस्तियां शेफ की भूमिका में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -