एक्सप्लोरर
Ketki Dave: इस फेमस एक्ट्रेस की बेटी हैं 'क्योंकि सास भी...' की 'दक्षा', पति की मौत के 1 दिन बाद ही शुरू कर दी थी शूटिंग
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 'राम मिलाए जोड़ी' 'पवित्र रिश्ता' जैसे तमाम हिट सीरियल में अदाकारी दिखाने वाली केतकी दवे 23 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं.

केतकी दवे कौन हैं
1/6

एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें. क्या आप जानते हैं कि केतकी टीवी इडंस्ट्री की एक दिग्गज एक्ट्रेस की बेटी हैं.
2/6

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि केतकी टीवी एक्ट्रेस सरिता जोशी की बेटी हैं. केतकी के पिता परवीन जोशी थिएटर डायरेक्टर थे.केतकी की छोटी बहन पूरबी जोशी भी एक एक्ट्रेस हैं.
3/6

केतकी दवे ने साल 1983 में टीवी एक्टर रसिक दवे से शादी की.लेकिन एक साल पहले 30 जुलाई 2022 को रसिक का किडनी फेल से होने का निधन हो गया.
4/6

पति के निधन से केतकी बुरी तरह टूट गईं हालांकि फिर भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया और पति की मौत के एक दिन बाद ही वो शूटिंग पर लौट गईं.
5/6

एक्ट्रेस का कहना था कि वो अपने दुख से लोगों को दूर रखा चाहती हैं इसलिए काम पर वापस लौट आईं. केतकी और रसिक के दो बच्चे हैं बेटी रिद्धि दवे और एक बेटा अभिषेक दवे.
6/6

बात करें के वर्क फ्रंट की तो केतकी ने सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया. आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपया, कल हो ना हो, होगी प्यार की जीत, कितने दूर कितने पास, सनम रे एक्ट्रेस फेमस मूवीज़ हैं.
Published at : 22 Jun 2023 10:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion