Khatron Ke Khiladi 11 Finale Tonight: 'खतरों के खिलाड़ी 11' का फिनाले आज, यहां देखें पिछले सीजन के विजेताओं की पूरी लिस्ट
नेथरा रघुरामन (Nethra Raghuraman)- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा होस्ट किए गये पहले सीजन की पहली ट्रॉफी एक्ट्रेस और मॉडल नेथरा रघुरामन (Nethra Raghuraman) ने उठाई थी. इस शो से एक्ट्रेस को काफी लोकप्रियता मिली. उर्वशी शर्मा सीजन की उपविजेता रही. जबकि दूसरी उपविजेता अदिति गोवित्रिकर रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का मनचंदा (Anushka Manchanda)- सबसे दिलचस्प बात ये रही कि सीजन की दूसरी ट्रॉफी भी एक महिला के नाम हुई. फिटनेस फ्रीक और पेशे से संगीतकार ने शो का दूसरा सीजन जीता, जिसे अक्षय कुमार ने फिर से होस्ट किया. अनुष्का मनचंदा (Anushka Manchanda) ने जेसी रंधावा को हराकर फियर फैक्टर ट्रॉफी जीती.
शब्बीर अहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia)- कुमकुम भाग्य फेम शब्बीर अहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia) ने तीसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की. बता दें कि शब्बीर टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा हैं. शब्बीर अहलूवालिया ने स्क्वैश खिलाड़ी ऋत्विक भट्टाचार्य को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. शो के इस सीजन को ग्लोबल फेम प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने होस्ट किया था.
आरती छाबड़िया (Aarti Chabria) फेमस एक्ट्रेस ने रियलिटी शो का चौथा सीजन जीता, जिसमें अक्षय कुमार आखिरी बार इसके होस्ट के रूप में नजर आये थे. जीतने के बाद आरती छाबड़िया (Aarti Chabria) ने यह कहा था कि शो ने उन्हें मानसिक और शारीरिक शक्ति विकसित करने में मदद की.
रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal)- पांचवां सीजन पहला ऐसा सीजन था, जिसके होस्ट के रूप में बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी नजर आए. इस सीजन को अभिनेता रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) ने जीता था. उन्होंने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी गुरमीत चौधरी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary)- कॉमेडी भूमिकाओं के लिए फेमस अभिनेता आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) ने अपने साथी प्रतियोगियों मेयांग चांग और सागरिका घोष को पीछे छोड़ते हुए शो का छठा सीजन जीता.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)- दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने शो का सातवां सीजन जीता. अभिनेता जहां भी गए उन्होंने अपनी विजेता की छाप छोड़ी. फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. सिद्धार्थ ने सना सईद को हराया था.
शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari)- शो का आठवां सीजन शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) ने जीता था. रियलिटी शो के आठवें सीजन से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. शांतनु ने रवि दुबे और हिना खान को हराया.
पुनीत पाठक (Punit Pathak)- पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने गायक-मेजबान आदित्य नारायण और अभिनेता रिधिमा पंडित को हराकर नौवां सीजन जीता. इस सीजन की टीआरपी भी शानदार रही थी.
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)- एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी का 10वां सीजन जीता था. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने अभिनेता करण पटेल और कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
निया शर्मा (Nia Sharma)- हालांकि यह आधिकारिक तौर पर घोषित सीजन नहीं था, लेकिन यह पिछले साल किया गया था. निया शर्मा (Nia Sharma), जो अपने बोल्ड व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने शो के मेड इन इंडिया संस्करण की ट्रॉफी जीती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -