Khatron Ke Khiladi 12: मालविका ने शेर के साथ तस्वीर की शेयर, अनुपमा के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान
रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 शुरू हो चुका है. इस शो में टीवी की दुनिया के कई सेलेब्स हिस्सा बन हैं. इनमें से एक अनुपमा फेम अनेरी वजानी उर्फ मालविका भी हैं. अनेरी को मालविका के किरदार में दर्शकों से खूब प्यार मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनेरी खतरों के खिलाड़ी के सेट से आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं.
अनेरी खतरों के खिलाड़ी के सेट से आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं.
अनेरी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-भाग भाग शेर आया. फोटोज में एक पिंजरे में शेर बंद है और बाहर उसे देखकर अनेरी अलग-अलग एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
इन फोटोज पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट किए मगर सारा ध्यान अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली के कमेंट ने खींच लिया है.
रुपाली ने कमेंट किया-तू पिंजरे में है और शेर तुझे देखने आया है, वो भी टिकट खरीदकर. साथ में हंसने वाली इमोजी पोस्ट की.
रुपाली का ये कमेंट वायरल हो गया है. फैंस भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें ऑफस्क्रीन अनेरी और रुपाली की बॉन्डिंग काफी अच्छी है.
शो के पहले एपिसोड में अनेरी काफी अच्छे स्टंट करती नजर आईं थीं. उन्होंने अपने स्टाइल से फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -