फिल्मों से दूर रहकर भी करोड़ों कमाती हैं ये स्टार किड, अब स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो में आएंगी नजर, इतनी है इस सुपरस्टार की बेटी की नेटवर्थ
ये स्टार किड कोई और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ हैं. उनके भाई टाइगर श्रॉफ एक बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर में अब तक कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद कृष्णा श्रॉफ ने कभी बॉलीवुड में दिलचस्पी नहीं दिखाई और अपने बिजनेस में कदम आगे बढ़ाया. 1993 में जन्मी कृष्णा श्रॉफ ने अपनी शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की और दुबई में एसएई यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है.
कृष्णा श्रॉफ बचपन से ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा थीं लेकिन उनका ध्यान हमेशा फिटनेस की ओर था. वह स्कूल में एक स्टार एथलीट थी और कई अवार्ड भी जीत चुकी हैं. बड़े होने के बाद, कृष्णा श्रॉफ ने टाइगर श्रॉफ के साथ मार्शल आर्ट सीखा.
कृष्णा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. भाई टाइगर श्रॉफ की तरह ही कृष्णा भी एक फिटनेस फ्रीक हैं. जैकी श्रॉफ की बेटी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन जब भी उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है वह तुरंत ही वायरल हो जाती है.
अब टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन में आने के लिए बेताब हैं. उनका कहना है कि इस शो के जरिए वह अपनी पहचान बनाएंगी.
कृष्णा श्रॉफ अब सक्सेस बिजनेसवुमन हैं, क्योंकि उन्होंने फिटनेस के प्रति अपने जुनून को पूरा करने का साहस किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा श्रॉफ की अनुमानित कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ अब रोहित शेट्टी की 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -