एक्सप्लोरर
KKR 13: जब कार हादसे में शिव ठाकरे को सताने लगा था चेहरा खराब होने का डर, जानिए एक्टर की लाइफ का दर्दनाक पहलू
Bigg Boss फेम शिव ठाकरे बहुत जल्द ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आएंगे. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको शिव की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा बता रहे हैं. जिसे याद कर एक्टर आज भी डर जाते हैं.

शिव ठाकरे ने शेयर की एक्सीडेंट की बात
1/5

हाल ही में शिव ठाकरे ने IndiaToday.in को दिए इंटरव्यू में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की भी कई बाते शेयर की हैं. शो के बारे में बात करते हुए शिव ने बताया कि, 'एक और दरवाजा खुल गया है जो मैं चाहता था उसी का.."
2/5

इस दौरान शिव ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक खौफनाक किस्सा भी शेयर किया. शिव ने बताया कि, एक बार उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. तब मेरे साथ मेरे दीदी और जीजू भी थे.
3/5

शिव ने उस पल को याद करते हुए कहा कि, एक्सीडेंट इतना भयानक था कि हमारी कार सड़क से 100 मीटर दूर खेत में जा गिरी. तब मैं सिर्फ ये उम्मीद कर रहा था कि मेरे चेहरे को कुछ नहीं होगा..क्योंकि मुझे हीरो बनना था..लेकिन जब मैंने देखा तो मेरा पूरा फेस खून से भरा था. लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया..”
4/5

बात करें ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की तो हर बार की तरह शो के इस सीजन को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. जिसमें अंजलि आनंद, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह, रोहित रॉय, ऐश्वर्या शर्मा, डेजी शाह, साउंडस मौफकीर, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी जैसे कई सितारे नजर आएंगे.
5/5

बता दें कि शिव ठाकरे ने मराठी बिग बॉस जीतने के बाद ‘बिग बॉस 16’ हिंदी में हिस्सा लिया था. जिसमें उनको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. शिव शो तो नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल खूब जीता था.
Published at : 12 May 2023 08:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion