एक्सप्लोरर
Rohit Shetty Net Worth: स्टाइल के साथ नेटवर्थ में भी बॉलीवुड सितारों को टक्कर देते हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट, आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश
Rohit Shetty Bet Worth: रोहित की फिल्में जबरदस्त एक्शन और शानदार ह्यूमर से भरपूर होती हैं. उधर रोहित शेट्टी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो ना सिर्फ एक जिंदादिल शख्स हैं बल्कि रॉयल लाइफ भी जीते हैं.

जानिए रोहित शेट्टी की नेटवर्थ
1/7

रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे कामयाब फिल्म निर्देशकों में से एक हैं. ‘गोलमाल’ सीरीज के जरिए उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई और फिर ‘सिंघम’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. करोड़ों के मालिक रोहित शेट्टी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें और कई घर और प्रॉपर्टी हैं. आज आपको बताएंगे रोहित शेट्टी की नेटवर्थ और संपत्ति के बारे में.
2/7

रोहित शेट्टी की फिल्मों में कारों से जुड़े स्टंट्स खूब दिखते हैं. ऐसे में आपको सबसे पहले बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर के कार कलेक्शन के बारे में बताते हैं. रोहित शेट्टी के पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज के अलावा एक नहीं बल्कि दो लैंबॉर्गिनी कार भी मौजूद हैं. रोहित शेट्टी के कार कलेक्शन में मौजूदा वक्त में कुल आठ आलीशान गाड़ियां हैं.
3/7

रोहित शेट्टी की नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रोहित शेट्टी का अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसमें वो कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित हर महीने करीब तीन करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
4/7

रोहित कई रियलिटी शोज में जज और होस्ट की भूमिका में नजर आ चुके हैं. बता दें कि रोहित ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया वो सब अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत उनके पास है. रोहित के पिता एमबी शेट्टी किसी वक्त हिंदी फिल्मों में मशहूर स्टंटमैन हुआ करते थे.
5/7

रोहित सिर्फ पांच साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था. उनकी मां भी जूनियर आर्टिस्ट थीं. हालांकि वक्त के साथ परिवार के आर्थिक हालात बिगड़ते गए और एक वक्त उनके परिवार को घर का छोटे से छोटा सामान भी बेचना पड़ा था.
6/7

इसके बाद महज 17 साल की उम्र से रोहित शेट्टी ने काम करना शुरू कर दिया. फिल्म सेट पर काम करते हुए उन्हें सिर्फ 50 रुपये मेहनताना मिलता था. डायरेक्टर कुकु कोहली ने रोहित की मदद की और उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर का काम दिलाया.
7/7

इसके बाद रोहित ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. रोहित को लेकर माना जाता है कि वो जिस फिल्म को करते हैं वो हिट हो जाती है. ऐसा इसलिए कि उनके रिकॉर्ड में सिर्फ हिट फिल्में ही दर्ज हैं.
Published at : 17 Jun 2023 07:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
