एक्सप्लोरर
KKK13: जल्द शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 13', अब तक ये स्टार्स बन चुके हैं विनर्स
रोहित शेट्टी बहुत जल्द 'खतरों के खिलाड़ी' के अगले सीजन के साथ नजर आने वाले हैं. दर्शकों को KKK-13 का बेसब्री से इंतजार है. आइए इससे पहले एक नजर 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले सीजन के विनर्स पर डालते हैं.

खतरों के खिलाड़ी के अब तक के विजेता
1/12

नेत्रा रघुरामन 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले सीजन की विनर बनी थीं. खतरों के खिलाड़ी का पहला सीजन साल 2008 में आया था जिसे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. नेत्रा 'तक्षक', 'भोपाल एक्सप्रेस', 'हुस्न-प्यार और धोखा' के साथ-साथ 'भाग्य न जाने कोई' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
2/12

अनुष्का मनचंदा एक पॉपुलर प्लेबैक वोकलिस्ट हैं जिन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 2 के जीत का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने अपना म्यूजिकल करियर 'ओ माही रे' के साथ शुरू किया और इसके बाद 'झलक दिखला जा' में हिस्सा लिया.
3/12

आरती छाबड़िया ने 'खतरों के खिलाड़ी 4' के विजेता का ताज अपने सिर पर सजाया था. फिल्म तुमसे अच्छा कौन है से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आरती 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'तीसरी आंख द हिडन कैमरा' और 'शादी न. 1' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने साल 2015 में हॉरर शो डर सबको लगता है में काम किया.
4/12

टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से घर-घर अभि के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शब्बीर अहलूवालिया 'खतरों के खिलाड़ी 3' के विनर रहे. जहां शब्बीर ने 'कुमकुम भाग्य' में 6 सालों तक अभि का किरदार निभाया तो वहीं उन्होंने 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शो' की मेजबानी भी की
5/12

रजनीश दुग्गल साल 2014 में 'खतरों के खिलाड़ी 5' के विनर बने. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'स्पार्क', 'करिएचर 3D', 'एक पहेली लीला' और 'मुश्किल' शामिल हैं. रजनीश ने 'ग्रासिम मिस्टर इंडिया 2003' भी जीता और लंदन में 'मिस्टर इंटरनेशनल 2003 पेजेंट' में भी इंडिया को रिप्रेजेंट किया, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रहे.
6/12

'धमाल' और 'डबल धमाल' जैसी फिल्मों से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले आशीष चौधरी ने 'खतरों के खिलाड़ी 6' की जीत का खिताब अपने नाम किया. वे डांस शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आए.
7/12

बालिका वधू से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी 7' के विनर रहे. वे 'बिग बॉस 13' में पहुंचे जहां भी उन्होंने जीत हासिल की. हालांकि 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया जिसने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था.
8/12

शांतनु माहेश्वरी ने साल 2017 में आए 'खतरों के खिलाड़ी 8' के विनर रहे. वे एक डांसर, कोरियोग्राफर और होस्ट भी है. उन्होने चैनल v के शो 'दिल दोस्ती डांस' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठीयावाड़ी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.
9/12

पुनीत पाठक ने 'खतरों के खिलाड़ी' का 9वां सीजन जीता था. वे एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांसर हैं जो 'डांस इंडिया डांस' में नजर आ चुके हैं. पुनीत शो 'डांस प्लस' में जज के तौर पर भी देखे जा चुके हैं.
10/12

लंबे समय बाद 'खतरों के खिलाड़ी' की विनर कोई महिला बनीं जिनका नाम करिश्मा तन्ना है. करिश्मा ने 'खतरों के खिलाड़ी 10' की जीत का ताज अपने सिर सजाया. वे 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' जैसे शोज में भी दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म संजू और ग्रैंड मस्ती में भी काम किया.
11/12

टीवी सीरियल 'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी ने 'खतरों के खिलाड़ी' का 11वां सीजन जीता था. इसके अलावा वो कई टीवी और अवॉर्ड शो होस्ट करते देखे जाते हैं.
12/12

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' के विनर तुषार कालिया रहे जो कि एक कोरियोग्राफर और डांसर हैं. वे माधुरी दीक्षित के साथ डांस शो 'डांस दीवाने' में बतौर जज भी देखे जा चुके हैं.
Published at : 22 May 2023 10:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion