छोटे-मोटे रोल से शुरू किया था इस कॉमेडियन ने करियर, आज 'कपिल शर्मा' के साथ मिलकर दुनिया को हंसा रहे, जानें कौन हैं वो
14 फरवरी 1975 को जोधपुर में जन्में कीकू शारदा मारवाड़ी परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. इनके दादा-परदादा बिजनेस करते थे. इनके पिता और चारों भाई भी बड़े बिजनेसमैन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकीकू शारदा सबसे छोटे हैं और उन्होंने कभी बिजनेस में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीकू ने बीकॉम में स्नातक किया है और MBA का कोर्स भी किया है.
कीकू शारदा ने साल 2002 में प्रियंका शारदा से शादी की थी. इनसे उन्हें दो बेटे हैं और अभी वो दोनों स्कूल में हैं. कीकू की एक खूबसूरत सी फैमिली है.
कीकू शारदा ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन इनका पहला और पॉपुलर रोल सब टीवी के शो एफआईआर में कॉन्स्टेबल मुलायम सिंह गुलगुले से मिली.
इसके अलावा कीकू शारदा ने 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल', 'हातिम', जैसे टीवी सीरियल में नजर आए. पिछले कुछ कई सालों से कीकू कपिल शर्मा के शो से जुड़े हैं.
कीकू के अलग-अलग रोल लोगों को काफी पसंद आए. इसके अलावा कीकू ने ओटीटी पर भी कई सीरीज किए हैं. कीकू ने तुषार कपूर की कुछ एडल्ट फिल्मों में भी काम किया है.
कीकू शारदा ने 'थैंक गॉड', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'जवानी जानेमन', 'फिर हेरा फेरी', 'खिचड़ी 2', '2016 द एंड', 'अंग्रेजी मीडियम', 'नो प्रोबलम', 'रेस' जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -