एक्सप्लोरर
जानें अब तक कौन-कौन बना KBC के जरिए करोड़पति, सभी सीजन के विनर्स पर डालें एक नजर
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01204442/pjimage-44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में अपनी टैगलाइन 'जवाब देने का समय आ गया है', सोनी टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाला शो बन गया था. कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में अनामिका मजूमदार एक करोड़ रुपये जीतकर विजेता बनीं थी. जमशेदपुर की रहने वाली होममेकर और एनजीओ कार्यकर्ता एक कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और फेथ इन इंडिया के नाम से एनजीओ भी चलाती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01200608/7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में अपनी टैगलाइन 'जवाब देने का समय आ गया है', सोनी टीवी पर सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाला शो बन गया था. कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन में अनामिका मजूमदार एक करोड़ रुपये जीतकर विजेता बनीं थी. जमशेदपुर की रहने वाली होममेकर और एनजीओ कार्यकर्ता एक कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और फेथ इन इंडिया के नाम से एनजीओ भी चलाती हैं.
2/8
![अचिन और सार्थक नरूला दोनों भाइयों ने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01200548/06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अचिन और सार्थक नरूला दोनों भाइयों ने "कौन बनेगा करोड़पति" सीजन 8 में 7 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय पुरस्कार राशि जीतकर इतिहास रच दिया था. वे शो के पहले सबसे अधिक पुरस्कार राशि विजेता बन गए. इससे पहले सबसे ज्यादा पांच करोड़ की राशि जीतने का खिताब सुशील कुमार के पास था.
3/8
![सीजन 6 में मनोज कुमार रैना, सुनमीत कौर साहनी दोनों बने करोड़पति थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01200514/04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीजन 6 में मनोज कुमार रैना, सुनमीत कौर साहनी दोनों बने करोड़पति थे.
4/8
![केबीसी के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन की बीमारी के कारण होस्ट किया था, जो 22 जुलाई 2007 को प्रसारित किया गया था. इस सीजन में कोई विजेता नहीं बन पाया था. वहीं कौन बनेगा करोड़पति का चौथा सीजन राहत तसलीम ने एक रुपये जीतकर अपने नाम किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01200458/02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केबीसी के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन की बीमारी के कारण होस्ट किया था, जो 22 जुलाई 2007 को प्रसारित किया गया था. इस सीजन में कोई विजेता नहीं बन पाया था. वहीं कौन बनेगा करोड़पति का चौथा सीजन राहत तसलीम ने एक रुपये जीतकर अपने नाम किया था.
5/8
![चार साल के अंतराल के बाद कौन बनेगा करोड़पति 2005 में अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आया. इस सीजन में बृजेश द्विवेदी शो में करोड़पति बने थे. इस सीज़न में एक विशेष एपिसोड आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी, अजय देवगन और काजोल ने विजेता के रूप में बड़ी राशि हासिल की थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01200440/01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चार साल के अंतराल के बाद कौन बनेगा करोड़पति 2005 में अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आया. इस सीजन में बृजेश द्विवेदी शो में करोड़पति बने थे. इस सीज़न में एक विशेष एपिसोड आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी, अजय देवगन और काजोल ने विजेता के रूप में बड़ी राशि हासिल की थी.
6/8
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01200421/00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
"कौन बनेगा करोड़पति" का पहला सीजन 2000-01 में आया था. इस सीजन में भारतीय सिविल सेवा तैयारी कर रहे छात्र हर्षवर्धन नवाथे ने जीता थी. हर्षवर्धन ने केबीसी सीज़न 1 में एक करोड़ रुपये का खजाना जीतने वाले पहले व्यक्ति का खिताब हासिल किया है.
7/8
![कौन बनेगा करोड़पति सीजन 7 में फिर से दो करोड़पति प्रतियोगी ताज मोहम्मद रंगरेज़ और फिरोज फातिमा ने एक-एक करोड़ रुपये जीते थे. इस लोकप्रिय सीजन की टैगलाइन थी 'सीखना बंद तो जीतना.'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01194528/Taj-Mohammad-Rangrez-and-Firoz-Fatima.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 7 में फिर से दो करोड़पति प्रतियोगी ताज मोहम्मद रंगरेज़ और फिरोज फातिमा ने एक-एक करोड़ रुपये जीते थे. इस लोकप्रिय सीजन की टैगलाइन थी 'सीखना बंद तो जीतना.'
8/8
![केबीसी के पाचंवे सीजन में एक साधारण से कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने. इस जैकपॉट ने वास्तव में उनका जीवन बदल दिया. अनिल कुमार सिन्हा इस सीजन में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे प्रतियोगी थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/01194518/KBC-5-winner-Sushil-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केबीसी के पाचंवे सीजन में एक साधारण से कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने. इस जैकपॉट ने वास्तव में उनका जीवन बदल दिया. अनिल कुमार सिन्हा इस सीजन में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले दूसरे प्रतियोगी थे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)