Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navjot Singh Sidhu News: 'बिग बॉस 6' से लेकर 'द कपिल शर्मा' तक, सिद्धू ने 15 सालों में ऐसे किया दर्शकों का मनोरंजन
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पिछले 15 से सालों से टीवी की दुनिया में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. नवजोत सिंह ने पहली बार टीवी पर कदम साल 2005 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के जज के तौर पर रखा था. इसमें उन्होंने साल 2008 तक काम किया. और फिर उन्हें मौका मिला टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 6 में जाने का. जहां उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया.इसके बाद वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के साथ-साथ 'द कपिल शर्मा शो' का भी हिस्सा रहें. आइए डालते हैं उनके इस सफर पर एक नजर..........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'बिग बॉस 6' - नवजोत सिंह सिद्धू सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 6' में कंटेस्टेंट बनकर आए तो जरूर लेकिन इस विवादित घर में वो सिर्फ 34 दिनों तक टिक पाए. और फिर शो से बाहर हो गए.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' – फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नवजोत सिंह सिद्धू एक गेस्ट के में शामिल हुए थे. उन्होंने ये शो 2013 से 2016 तक किया.
'हर मर्द का दर्द' – इस टीवी शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक कैमियो रोल निभाया था. इसमें वो मोंटी सिंह के पिता की भूमिका में नजर आए थे.
'क्या होगा निम्मो का' - 2006 के डेली सोप 'क्या होगा निम्मो का' में, नवजोत सिंह को भगवान के रूप में देखा गया था. उन्होंने इस शो के कई एपिसोड किए थे.
'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' - नवजोत सिंह सिद्धू ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से टेलीविजन पर शुरुआत की और शेखर सुमन के साथ नजर आए. यह शो पहली बार 2005 में टेलीकास्ट हुआ था.
'द कपिल शर्मा शो' - 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बाद नवजोत सिंह सिद्धू 2016 से 2019 तक 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए. लेकिन दो साल पहले उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -