Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए कौन हैं MC Square उर्फ अभिषेक बैसला ? हसल 2.0' का जीता है खिताब
Who Is MC Square: अभिषेक बैसला ने हसल 2.0 की ट्रॉफी जीत ली है, जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही ङैं. वहीं पैराडॉक्स उर्फ तनिष्क सिंह और मुंबईकर नाज उर्फ निहार होदावाडेकर फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMC Square उर्फ अभिषेक बैसला फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अभिषेक बैसला और उनके गानों के फैंस आज देशभर में मौजूद हैं.
अभिषेक बैसला को ट्रॉफी के साथ ही विनर प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है.
MS square का पहला गाना ‘हिप हॉप मजहब’ साल 2018 में रिलीज किया गया था.
इसके बाद बैक टू बैक उन्होंने कई रिलीज किए, जिन्हें काफी पसंद किया गया. धीरे-धीरे अभिषेक ने अपने गानों के जरिए सोशल मीडिया पर पहचान बना ली.
अभिषेक के गाने ‘राम राम’ (Ram Ram) और Badmos Chora ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रख दी, जो कि काफी वायरल हुए
अभिषेक की खासियत यह है कि वो हरियाणा के ‘रागिणी’ लोकगीत के जरिए ही अपने गाने बनाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -