एक्सप्लोरर
जया बच्चन के इस बुरे बर्ताव को नीतू कपूर ने किया एक्सपोज, कहा- वो जानबूझ चिल्लाती हैं, रेखा को बताया 'स्वीट'
Koffee With Karan season 8: नीतू कपूर ने करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जया बच्चन को एक्सपोज किया और बताया कि वह क्यों पैपराजी पर चिल्लाती रहती हैं.
![Koffee With Karan season 8: नीतू कपूर ने करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जया बच्चन को एक्सपोज किया और बताया कि वह क्यों पैपराजी पर चिल्लाती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/4fa9ec145880024217e66a836da7cf981704963365890612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीतू कपूर ने की रेखा की तारीफ
1/7
![करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में इस शो में नीतू कपूर मेहमान बनकर पहुंचीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488002fd1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में इस शो में नीतू कपूर मेहमान बनकर पहुंचीं.
2/7
!['कॉफी विद करण' में नीतू कपूर ने पैपराजी के प्रति जया बच्चन के व्यवहार को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जया बच्चन क्यों फोटोग्राफर्स पर चिल्लाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9bb078.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कॉफी विद करण' में नीतू कपूर ने पैपराजी के प्रति जया बच्चन के व्यवहार को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जया बच्चन क्यों फोटोग्राफर्स पर चिल्लाती हैं.
3/7
![नीतू कपूर पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली बिहेव करती हैं. वह अक्सर फोटोग्राफर्स के सामने पोज देकर फोटोज़ क्लिक करवाती हैं. उन्होंने करण जौहर के शो में कहा कि शायद जया बच्चन जानबूझ कर पैपराजी के साथ ऐसा बर्ताव करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/032b2cc936860b03048302d991c3498fbea24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीतू कपूर पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली बिहेव करती हैं. वह अक्सर फोटोग्राफर्स के सामने पोज देकर फोटोज़ क्लिक करवाती हैं. उन्होंने करण जौहर के शो में कहा कि शायद जया बच्चन जानबूझ कर पैपराजी के साथ ऐसा बर्ताव करती हैं.
4/7
!['कॉफी विद करण' शो में नीतू कपूर ने जया बच्चन को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि जयाजी जानबूझकर ऐसा करती हैं. उन्होंने ऐसा एक बार किया था और अब वह जानबूझकर ऐसा करती है. वह ऐसी नहीं हैं. वह इतनी सुंदर हैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc1e47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कॉफी विद करण' शो में नीतू कपूर ने जया बच्चन को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि जयाजी जानबूझकर ऐसा करती हैं. उन्होंने ऐसा एक बार किया था और अब वह जानबूझकर ऐसा करती है. वह ऐसी नहीं हैं. वह इतनी सुंदर हैं.'
5/7
![इसके बाद करण जौहर ने कहा कि मुझे लगता है कि पैपराजी भी इसे एंजॉय करते हैं. इस पर नीतू ने जवाब देते हुए कहा कि 'वे (फोटोग्राफर्स) इसे एंजॉय करते हैं और वह भी इसका आनंद लेती हैं. मुझे लगता है कि वे सभी आपस में मिले हुए हैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d83f7542.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद करण जौहर ने कहा कि मुझे लगता है कि पैपराजी भी इसे एंजॉय करते हैं. इस पर नीतू ने जवाब देते हुए कहा कि 'वे (फोटोग्राफर्स) इसे एंजॉय करते हैं और वह भी इसका आनंद लेती हैं. मुझे लगता है कि वे सभी आपस में मिले हुए हैं.'
6/7
![करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में नीतू कपूर ने रेखा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की. उन्होंने रेखा को लेकर कहा कि वह बहुत स्वीट हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef73aee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में नीतू कपूर ने रेखा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की. उन्होंने रेखा को लेकर कहा कि वह बहुत स्वीट हैं.
7/7
![नीतू कपूर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे सच में नहीं पता कि इसकी शुरुआत कैसे हुई. वह बहुत ही मिलनसार इंसान हैं. वह बहुत स्वीट हैं. वह मुझे बिना बताए ही मिलने के लिए चली आती थीं. वह बहुत फनी थीं और वह खूब मिमिक्री करती थीं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56606913c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीतू कपूर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे सच में नहीं पता कि इसकी शुरुआत कैसे हुई. वह बहुत ही मिलनसार इंसान हैं. वह बहुत स्वीट हैं. वह मुझे बिना बताए ही मिलने के लिए चली आती थीं. वह बहुत फनी थीं और वह खूब मिमिक्री करती थीं.'
Published at : 11 Jan 2024 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)