Chirag Batliwalla की बाहों में झूमती नजर आईं Krishna Mukherjee, बेफिक्र होकर घरवालों के बीच 'लिपलॉक' करता दिखा कपल
वेडिंग केक कट करने से लेकर डांस फ्लोर तक की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचिराग बाटलीवाला दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बेफिक्र होकर अपनी दुल्हनिया के साथ लिप लॉक करते नजर आए हैं.
मांग में चिराग बाटलीवाला के नाम का सिंदूर लगाए कृष्णा मुखर्जी के चेहरे की मुस्कान और भी ज्यादा खिल उठी है.
कृष्णा मुखर्जी ने बंगाली शादी के बाद पति के धर्म के अनुसार पारसी शादी भी रचाई है. पारसी दुल्हनिया वाले लुक में भी एक्ट्रेस खूब जच रही हैं.
वरमाला के दौरान दोस्तों ने इन दोनों को कुर्सी पर उठाते हुए इस रस्म को और भी ज्यादा मजेदार बना डाला था.
चिराग बाटलीवाला के प्यार में डूबे हुए कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें सरेआम लिप लॉक कर जिंदगी भर के लिए रोमांटिक मूमेंट कैप्चर कर लिया.
शादी के बाद चिराग बाटलीवाला के घर में कृष्णा मुखर्जी का धुआंधार स्वागत हुआ है. एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने फैंस को अपनी वेडिंग अपडेट दे रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -