एक्सप्लोरर
The kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक-अली असगर समेत ये स्टार्स छोड़ चुके हैं कपिल शर्मा शो, किसी का हुआ झगड़ा तो कोई हुआ बैन
Comedians Who Quit Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो से जुड़कर कई कॉमेडियन को घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन इस हिट शो से बहुत से कॉमेडियन ने विदाई ले ली है.

कपिल शर्मा शो
1/10

टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' आम से लेकर खास लोगों के बीच भी पॉपुलर है. यह शो जल्द ही अपने नये सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है. कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है. शो से जुड़कर कई कॉमेडियन को घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन इस हिट शो से बहुत से कॉमेडियन ने विदाई ले ली है. दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग और हाजिर जवाबी से हंसाने वाले स्टार्स शो को अलविदा कह गए. किसी का कपिल से विवाद हआ तो कोई अपने काम से संतुष्ट नहीं था. इन कॉमेडियन को दर्शक आज भी याद करते हैं. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने कपिल शर्मा शो से छुट्टी कर ली.
2/10

कपिल शर्मा शो के नए सीजन में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नजर नहीं आएंगे. वह शो में सपना का किरदार प्ले कर रहे थे. शो के इस सीजन में मेकर्स ने काफी बदलाव किए हैं जिस वजह से नए आर्टिस्ट नजर आएंगे. वहीं दर्शकों को कृष्णा की कमी खलेगी.
3/10

भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल में कहा था कि वह कपिल शर्मा शो में ज्यादा नजर नहीं आएंगी. भारती ने कहा था, मैं छोटे ब्रेक पर हूं और मैं सा रे गा मा पा सिंगिंग शो होस्ट कर रही हूं. इसलिए मैं कपिल शर्मा शो रेगुलर नजर नहीं आऊंगी. मैं दिखूंगी, लेकिन बीच-बीच में क्योंकि मेरा अब बेबी भी है.
4/10

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और कपिल शर्मा के बीच हुई भयंकर लड़ाई हुई थी. इस शो में सुनील सबके चहेते कॉमेडियन और किरदार थे. फैंस उनकी एंट्री के लिए इंतजार में रहते थे. सुनील ने कपिल से विवाद के बाद शो छोड़ दिया था. खबरें थीं कि, कपिल ने सुनील को थप्पड़ मार दिया था और तभी उन्होंने शो छोड़ने का फ़ैसला कर लिया था. सुनील शो में 'गुत्थी' और डॉ मशहूर गुलाटी का क़िरदार निभाते थे. उनके ये दोनों करेक्टर्स आज भी बहुत फेमस हैं.
5/10

अली असगर (Ali Asgar) इस शो में 'दादी' 'नानी' समेत कई कैरेक्टर्स निभाते नज़र आते थे. उन्होंने साल 2017 में इस शो को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा था कि, कपिल शर्मा शो में मेरा करेक्टर नानी बिल्कुल आगे नहीं बढ़ रहा था, मजा नहीं आ रहा था तो मैंने शो से छुट्टी ले ली. अली जल्द ही डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आने वाले हैं.
6/10

टीवी एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasana Singh) ने कपिल शर्मा शो में बुआ के किरदार से लोगों को हंसाया था. उपासना इस शो के दूसरे सीज़न में नज़र आई थीं. लेकिन उन्होंने जल्द ही शो को अलविदा कह दिया. एक इंटरव्यू उपासना ने बताया था कि उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि वो उसे एंजॉय नहीं कर पा रही थीं. मैं संतुष्ट नहीं महसूस कर पा रही थी. हालांकि कपिल और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं."
7/10

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) भी इस शो का हिस्सा थीं. लेकिन वो ज़्यादा दिनों तक इसका हिस्सा नहीं रह पाईं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब सुनील ग्रोवर विवाद के बाद शो के फॉर्मेट में काफ़ी बदलाव किए गए और उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया था. सुगंधा, कपिल शर्मा शो की जान थी वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर देती थीं.
8/10

क्रिकेटर और पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इस शो का अहम हिस्सा थे. वह शो में चीफ गेस्ट की कुर्सी पर बैठे नजर आते थे. लेकिन एक राजनीतिक कमेन्ट पर हुए विवाद के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. फिलहाल शो में सिद्धू की कुर्सी अर्चना पूरन सिंह ने कब्जा ली है. कपिल शर्मा शो के नये सीजन में वह नजर आएंगी.
9/10

एक और पाकिस्तानी कॉमेडियन नसीम विक्की (Naseem Vikki) इस शो के शुरुआती साल में नज़र आए थे. वो साल 2011 से 2016 तक शो का हिस्सा रहे. लेकिन नसीम को भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर लगे बैन से नुकसान झेलना पड़ा. नसीम इस शो में दोबारा कभी नजर नहीं आये.
10/10

पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दीकी (Shakeel Siddiqui) भी कपिल शर्मा शो का हिस्सा थे. उन्होंने कमाल के जोक्स और कई रोल प्ले कर दर्शकों को हंसाया था. शकील के शुरुआती समय में शो का हिस्सा थे. फिर साल 2016 में भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन होने के बाद वह कमबैक नहीं कर पाए.
Published at : 22 Aug 2022 10:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion