Krushna-Kashmera से गौहर-जैद तक, इन टीवी सेलेब्स ने उम्र को किया नजरअंदाज, रचाई शादी
कश्मीरा और कृष्णा ने शुरुआत में अपनी शादी को छुपाया था. इस कपल की उम्र में काफी फासला है. कश्मीरा 50 साल की हैं जबकि कृष्णा अभिषेक 39 साल के हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौहर और ज़ैद ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. ये जोड़ा हाल ही में एक बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. दिलचस्प बात यह है कि गौहर 39 साल की हैं जबकि जैद 27 साल के हैं.
सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार की रियल लाइफ लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी है. राहुल ने बिग बॉस के शो में बतौर कंटेस्टेंट रहते हुए नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. इस कपल की उम्र में भी काफी फासला है. दिशा जहां 27 साल की हैं तो वहीं राहुल 34 साल के है. इस कपल ने हाल ही में अनाउंस किया है कि उनके घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है.
नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस रियल लाइफ सेलेब कपल की उम्र में भी काफी अंतर है. नेहा की उम्र जहां 33 साल है तो वहीं रोहनप्रीत 26 साल के हैं. इस जोड़ी ने 'नेहू दा व्याह' गाने में एक साथ काम किया है.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की जोड़ी बिग बॉस में नजर आई थी. किश्वर और सुयश की उम्र में भी काफी फासदा है. किश्वर जहां 40 साल की हैं तो सुयश 32 साल के. फिलहाल ये जोड़ा अपने बेबी बॉय के साथ पैरेंटिंग एंजॉय कर रहा है.
पंखुड़ी और गौतम रोडे की मुलाकात पौराणिक शो सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी. इस जोड़े ने 2018 में शादी की और जल्द ही जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स भी बनने वाली हैं. उम्र के फासले की बात करें तो पंखुड़ी अवस्थी 30 साल की हैं जबकि गौतम 44 साल के हैं.
टीवी एक्ट्रेस लता सभरवाल और संजीव की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट हुई थी. और यहीं ये एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. बाद में इन्होंने शादी कर ली थी. उम्र के फासले की बात करें तो लता 45 साल की हैं जबकि संजीव 59 साल के हैं.
‘इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने पॉलिटिशियन माधवेंद्र राय से शादी की है. स्नेहल के पति उनसे उम्र में 21 साल बड़े हैं. एक न्यूज पोर्टल से इसके बारे में बात करते हुए स्नेहल ने कहा था, “हमने उम्र के फासले के बारे में कभी बात नहीं की. लोग इसका खूब बवाल करते हैं. हमने अपने बीच कभी उम्र का फासला नहीं देखा. लोगों का काम है कहना. मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा है. मैंने स्कूली एजुकेशन और कॉलेज में बहुत स्ट्रग्ल देखा है. मैं अपनी मां और बहन के साथ एक चॉल में रहती थी. कमाकर अपनी मां और बहन को पाल रही थी. मैं छोटी उम्र में कुछ लड़कों को पसंद करती थी लेकिन हमारी बैकग्राउंड सामाजिक मानदंडों के कारण मेल नहीं खाती थी. मैंने काम पर फोकस किया और सोचा कि जो आदमी आपको पसंद करेगा, वह आपको 'आप' होने के लिए पसंद करेगा. मेरे पति ने मेरी फाइट देखी हैं और उन्हें मेरा 'कभी हार न मानने' वाला रवैया पसंद आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -