Kundali Bhagya के ‘अर्जुन’ TV से पहले कॉल सेंटर में करते थे काम, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं Shakti Arora
‘कुंडली भाग्य’ में अर्जुन उर्फ करण लूथरा का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशक्ति अरोड़ा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग से पहले शक्ति अरोड़ा क्या काम करते थे.
16 मई 1986 को जन्मे शक्ति अरोड़ा ने कॉमर्स, ट्रेवल और टूरिज्म की पढ़ाई की है. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह नॉर्मल सी जिंदगी जीते थे.
शक्ति अरोड़ा ने ट्रेवल एजेंसी में काम किया है. साथ ही वह कॉल सेंटर में भी काम कर चुके हैं.
शक्ति अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत ‘श्श्श्श... फिर कोई है’ से की थी. इसके बाद वह ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में दिखाई दिए.
शक्ति अरोड़ा अभी तक कई सुपरहिट शोज का हिस्सा रहे, जिनमें ‘दिल मिल गए’, ‘तेरे लिए’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’, ‘तुमसे है आशिकी’ के नाम शामिल हैं.
सिर्फ डेली सोप ही नहीं, शक्ति अरोड़ा ने कई रिएलिटी शोज में भी काम किया है, जिनमें ‘नच बलिये 7’, ‘झलक दिखला जा 9’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 2’, ‘किचन चैंपियन 5’ है.
कुछ महीने पहले ही शक्ति अरोड़ा ने टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में अर्जुन के रोल में एंट्री की है. इसमें वह करण का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी याद्दाश्त खो देता है. कहा जा रहा है कि जल्द ही वह इस को अलविदा कह रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -