Sanjay-Poonam Wedding Functions: शादी से पहले स्विमिंग पूल में Poonam Preet के साथ रोमांटिक हुए Sanjay Gagnani, सामने आईं फोटोज
Sanjay-Poonam Pre Wedding Functions: कुंडली भाग्य सीरियल में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर संजय गगनानी और एक्ट्रेस पूनम प्रीत 28 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. इस बीच होने वाली बीवी के साथ संजय के फोटोज सामने आए हैं, जिसमे वो पूनम के साथ स्विमिंग पूल में दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में हमने आपको संजय गगनानी और पूनम के तिलक सेरेमनी की तस्वीरें दिखाई थी. जिसके बाद संजय, पूनम और अपने दोस्तों के साथ मजेदार टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए.
संजय और पूनम ने स्विमिंग पूल में जबर्दस्त धमाल किया. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे. दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती हैं.
स्विमिंग पूल में संजय गगनानी, पूनम के साथ जमकर धमाल करते हुए नजर आए. दोनों ने एकसाथ खूब मस्ती की.
आंखों पर काला चश्मा लगाए और सिर पर काला बैंड पहने संजय भी पानी के बीच कुछ इस तरह से पोज देते दिखे.
संजय गगनानी और पूनम ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया. उनके प्री वेडिंग फंक्शन भी शुूरू हो गए हैं, इस फोटो में ये जोड़ा बड़ों से आशीर्वाद लेते दिख रहा है.
संजय और पूनम की शादी की सारी रस्में दिल्ली में निभाई जा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -