एक्सप्लोरर
कुंडली भाग्य फेम Isha Anand Sharma ने बॉयफ्रेंड से की सीक्रेट वेडिंग, राजस्थान में हुई इस शादी की तस्वीरें आईं सामने
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/f276dae2dfb28f0cf6ed5c6e56a79dec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा आनंद शर्मा
1/8
![कुंडली भाग्य विधाता और छोटी सरदारनी जैसे टीवी शोज में अपने शानदार काम से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर है. ईशा ने अपने बॉयफ्रेंड वासदेव सिंह जसरोटिया के साथ सीक्रेट तौर पर शादी रचा ली है. दरअसल ये शादी 2 मई को ईशा के होमटाउन में हुई है. हालांकि ये कपल पिछले साल 2 फरवरी को कोर्ट मैरिज भी कर चुका है. देखिए शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/b07c16f176c9960e1f50eb37b9ae6ee22438f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंडली भाग्य विधाता और छोटी सरदारनी जैसे टीवी शोज में अपने शानदार काम से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर है. ईशा ने अपने बॉयफ्रेंड वासदेव सिंह जसरोटिया के साथ सीक्रेट तौर पर शादी रचा ली है. दरअसल ये शादी 2 मई को ईशा के होमटाउन में हुई है. हालांकि ये कपल पिछले साल 2 फरवरी को कोर्ट मैरिज भी कर चुका है. देखिए शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें....
2/8
![अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि हम एक ग्रैंड वेडिंग चाहते थे जिसमें सभी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हों. लेकिन महामारी की वजह से हमें अपने सभी प्लान पोस्टपोन करने पड़े थे. हम हालात पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन हमारे परिवार वालों के लगातार कहने पर हमने इसमें और देरी करना ठीक नहीं समझा. हमने राजस्थान में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/6343ee40a423ee9f9c67aed00c369ba45966b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि हम एक ग्रैंड वेडिंग चाहते थे जिसमें सभी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हों. लेकिन महामारी की वजह से हमें अपने सभी प्लान पोस्टपोन करने पड़े थे. हम हालात पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन हमारे परिवार वालों के लगातार कहने पर हमने इसमें और देरी करना ठीक नहीं समझा. हमने राजस्थान में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की है.
3/8
![बता दें कि, कोरोना संक्रमण से पनपे हालात के बीच इस कपल ने शादी को बेहद सीमित फंक्शन के तौर पर किया. शादी में सभी गेस्ट का कोरोना टेस्ट हुआ था साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/5f3d8c754286d0897cec43c6de7772ad89a0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि, कोरोना संक्रमण से पनपे हालात के बीच इस कपल ने शादी को बेहद सीमित फंक्शन के तौर पर किया. शादी में सभी गेस्ट का कोरोना टेस्ट हुआ था साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया.
4/8
![वहीं ईशा की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी खासी वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/53ab08ba7cc571359dfaa58987d9d76118eda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं ईशा की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी खासी वायरल हो रही हैं.
5/8
![ख़बरों की मानें तो ईशा और वासदेव की मुलाकात करीब ढाई साल पहले हुए थी. वासदेव पेशे से पायलट हैं और पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच प्यार पनप गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/43a6166e126dbb7322060db3b9ba87464356a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ख़बरों की मानें तो ईशा और वासदेव की मुलाकात करीब ढाई साल पहले हुए थी. वासदेव पेशे से पायलट हैं और पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच प्यार पनप गया था.
6/8
![अपने पति के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा कि वासु एक मैच्योर और इंटेलीजेंट पर्सन हैं. जबकि में कई बार बच्चों जैसा बर्ताव करती हूं. ऐसे हम दोनों की शख्सियतों में अच्छा संतुलन बना रहता है. वो मुझे ठीक करते रहते हैं. यहीं असल वजह है कि मैं उनके प्यार में पड़ गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/da2a8ced85b825fef47609907d62fe93d6c2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने पति के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा कि वासु एक मैच्योर और इंटेलीजेंट पर्सन हैं. जबकि में कई बार बच्चों जैसा बर्ताव करती हूं. ऐसे हम दोनों की शख्सियतों में अच्छा संतुलन बना रहता है. वो मुझे ठीक करते रहते हैं. यहीं असल वजह है कि मैं उनके प्यार में पड़ गई.
7/8
![अपनी लव स्टोरी बताते हुए ईशा ने बताया कि, मैं उनके घर के पास ही कुंडली भाग्य विधाता के लिए शूटिंग कर रही थी. ऐसे में हम दोनों ही पैक अप के बाद मिलने लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/ff79b58dece3effa43a7258a33f963619c65b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी लव स्टोरी बताते हुए ईशा ने बताया कि, मैं उनके घर के पास ही कुंडली भाग्य विधाता के लिए शूटिंग कर रही थी. ऐसे में हम दोनों ही पैक अप के बाद मिलने लगे.
8/8
![उन्होंने आगे कहा कि, वक्त गुजरने के साथ ही हमें महसूस हुआ कि हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं. शादी से पहले हमनें करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/8fd06fbc08dd446bbccff226e8eeab143ea95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा कि, वक्त गुजरने के साथ ही हमें महसूस हुआ कि हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं. शादी से पहले हमनें करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया है.
Published at : 24 Jun 2021 11:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)