Shraddha Arya Photos: ये लाल इश्क! रेड साड़ी, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भर अप्सरा से कम नहीं लगीं श्रद्धा आर्या
Shraddha Arya Photos: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Wedding) शादी के बाद पहली बार रेड कारपेट में शामिल हुईं. मौका था ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स (Zee Rishtey Awards) की नॉमिनेशन पार्टी का. इस दौरान रेड साड़ी में श्रद्धा (Shraddha In Red Saree) बला की खूबसूरत लगीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेड साड़ी के साथ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपने लुक को सिंदूर और बिंदी के साथ पूरा किया जिसमें वो कहर बरपा रही थीं.
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के इस लुक से फैंस के लिए नजरें हटा पाना बेहद मुश्किल होगा. लाल चूडे़े एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाया.
नई-नवेली दुल्हन वाला ग्लो श्रद्धा (Shraddha Arya) के चेहरे पर अभी भी बरकरार है. अब वो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं.
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंधी थीं. इनकी शादी की सेरेमनी दिल्ली में हुई थी.
इस इवेंट में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपने कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) को-एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के संग खूब मस्ती की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -