Kundali Bhagya की प्रीता अरोड़ा हैं इतनी पढ़ी-लिखी, TV से पहले फिल्मों में भी आजमां चुकी हैं किस्मत लेकिन नहीं बनी बात
श्रद्धा आर्या ने टीवी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ सीरियल से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी में अपने पहले ही सीरियल से पॉपुलर हुईं श्रद्धा आर्या ने ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘मजाक मजाक में’ जैसे डेली सोप में काम कर घर-घर में पहचान हासिल की.
श्रद्धा आर्या को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी जिस सीरियल ने दिलाई है, वह ‘कुंडली भाग्य’ है. वह प्रीता अरोड़ा के रूप में हर किसी की चहेती बन गई हैं.
प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है. यूं तो उनके फैंस एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ जानते हैं, लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि एक्ट्रेस ने कितनी पढ़ाई की है.
श्रद्धा आर्या दिल्ली की रहने वाली हैं. ऐसे में उनकी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली से ही हुई है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई ‘हंस राज मॉडल स्कूल’ से की है.
स्कूली पढ़ाई के बाद श्रद्धा आर्या ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन किया. फिर मुंबई की ओर रवाना हो गईं. मुंबई यूनिवर्सिटी से एक्ट्रेस ने इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
टीवी में आने से पहले श्रद्धा आर्या ने फिल्मों की ओर रुख किया और ‘निशब्द’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. वह शाहिद कपूर के साथ ‘पाठशाला’ में भी नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने साउथ फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. हालांकि, उन्हें पहचान टीवी से ही मिली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -