एक्सप्लोरर
Anjum Fakih Photos: 'कुंडली भाग्य' की इस एक्ट्रेस की हॉट फोटो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/c77961179efa23e29209a062c9ec5b91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजुम फकीह हैं बेहद हॉट अदाकारा (फाइल फोटो)
1/6
![छोटे पर्दे की कई ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ हॉटनेस के लिए काफी जानी जाती हैं. इस आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं, फेमस टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की रागेश्वरी यानी अंजुम फकीह (Anjum Fakih) के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/258e4e8a7e04790f8f719f61d75438ba96b2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटे पर्दे की कई ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ हॉटनेस के लिए काफी जानी जाती हैं. इस आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं, फेमस टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की रागेश्वरी यानी अंजुम फकीह (Anjum Fakih) के बारे में.
2/6
![अंजुम फकीह की इन तस्वीरों को देख कर यह साफ जाहिर होता कि वह अपने बोल्ड लुक से कहर ढाहने के लिए हमेशा तैयार रहती है. साथ कोई भी अंजुम की इन फोटो के जरिए उनकी खूबसूरती का कायल हो जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/792183be6c7124c3879b21fccbb7a5eb4eb9d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजुम फकीह की इन तस्वीरों को देख कर यह साफ जाहिर होता कि वह अपने बोल्ड लुक से कहर ढाहने के लिए हमेशा तैयार रहती है. साथ कोई भी अंजुम की इन फोटो के जरिए उनकी खूबसूरती का कायल हो जाएगा.
3/6
![अंजुम फकीह अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के लिए सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर अंजुम फकीह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बिकिनी फोटो वीडियो को शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/a25b1ed04452c87ac947e5a4811c8093bc071.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजुम फकीह अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के लिए सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर अंजुम फकीह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बिकिनी फोटो वीडियो को शेयर करती रहती हैं.
4/6
![इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स वाली अंजुम फकीह के इस हॉट अवतार को फैन्स काफी पंसद करते हैं. अंजुम एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की मॉडल भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/d66ca13ac5fdc6c12b4ebb3197f1873097b46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स वाली अंजुम फकीह के इस हॉट अवतार को फैन्स काफी पंसद करते हैं. अंजुम एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की मॉडल भी हैं.
5/6
![केवल कुंडली भाग्य ही नहीं अंजुम फकीह ने छोटे पर्दे पर 'देवांशी', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे कई टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुकी हैं. हालांकि कुंडली भाग्य में रागेश्वरी के किरदार के लिए उन्हें टीवी जगत के कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/cd71f656dad8d45353256dd28d751ffafbbef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केवल कुंडली भाग्य ही नहीं अंजुम फकीह ने छोटे पर्दे पर 'देवांशी', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे कई टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुकी हैं. हालांकि कुंडली भाग्य में रागेश्वरी के किरदार के लिए उन्हें टीवी जगत के कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
6/6
![मालूम हो कि संघर्ष के दिनों में अंजुम फकीह ने कड़ी मेहनत की थी. बतौर एक्ट्रेस करियर की शुरुआत से पहले अंजुम फकीह एक परफ्यूम कंपनी में भी काम किया करती थी. लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और अब अंजुम किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/eb6e5a6f6d0ce15d83d0a2f3fc48f86fe27ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मालूम हो कि संघर्ष के दिनों में अंजुम फकीह ने कड़ी मेहनत की थी. बतौर एक्ट्रेस करियर की शुरुआत से पहले अंजुम फकीह एक परफ्यूम कंपनी में भी काम किया करती थी. लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और अब अंजुम किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Published at : 09 Jun 2022 10:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)