एक्सप्लोरर
13 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहा है ये एक्टर! कभी जुड़ा था गौहर खान के साथ नाम, पहचाना क्या?
Kushal Tandon Birthday Special: कभी बिग बॉस, कभी म्यूजिक एल्बम तो कभी टीवी सीरियल इंडस्ट्री का ये एक्टर हर जगह काफी पॉपुलर है. खबर ये भी है कि ये एक्टर अपनी उम्र से कम लड़की को डेट कर रहे हैं.
![Kushal Tandon Birthday Special: कभी बिग बॉस, कभी म्यूजिक एल्बम तो कभी टीवी सीरियल इंडस्ट्री का ये एक्टर हर जगह काफी पॉपुलर है. खबर ये भी है कि ये एक्टर अपनी उम्र से कम लड़की को डेट कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/39cae3cc6471bdc286589b34b91b6da01711561540054950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी के कई पॉपुलर सीरियल में कुशाल टंडन नजर आए हैं. उनकी कमाल की एक्टिंग और अंदाज पर बहुत सी लड़कियां फिदा हैं. उनका कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम भी जुड़ चुका है फिर भी एक्टर अभी भी अकेले हैं.
1/7
![28 मार्च 1985 को कुशाल टंडन का जन्म लखनऊ में एक पंजाबी परिवार में हुआ. कुशाल टंडन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. कुशाल अपने अभिनय के साथ अपने खास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
28 मार्च 1985 को कुशाल टंडन का जन्म लखनऊ में एक पंजाबी परिवार में हुआ. कुशाल टंडन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. कुशाल अपने अभिनय के साथ अपने खास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.
2/7
![कुशाल टंडन की पढ़ाई दिल्ली और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से की है. कुशाल टंडन साल 2005 में मिस्टर इंडिया के रनरअप रह चुके हैं. अमेरिका में इन्होंने एक्टिंग कोर्स किया है और 'एक हजारों में मेरी बहना है' (2011) से एक्टिंग डेब्यू किये.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कुशाल टंडन की पढ़ाई दिल्ली और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से की है. कुशाल टंडन साल 2005 में मिस्टर इंडिया के रनरअप रह चुके हैं. अमेरिका में इन्होंने एक्टिंग कोर्स किया है और 'एक हजारों में मेरी बहना है' (2011) से एक्टिंग डेब्यू किये.
3/7
!['नच बलिए 5' में कुशाल टंडन अपनी उस समय की पार्टनर एलेना बोएवा के साथ पार्टिसिपेट कर चुके हैं. साल 2013 में कुशाल टंडन बिग बॉ 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. यहां इनकी मुलाकात गौहर खान से हुई जो शो की दूसरी कंटेस्टेंट्स में से एक थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'नच बलिए 5' में कुशाल टंडन अपनी उस समय की पार्टनर एलेना बोएवा के साथ पार्टिसिपेट कर चुके हैं. साल 2013 में कुशाल टंडन बिग बॉ 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. यहां इनकी मुलाकात गौहर खान से हुई जो शो की दूसरी कंटेस्टेंट्स में से एक थीं.
4/7
!['बिग बॉस 7' में ही कुशाल टंडन और गौहर खान के रिलेशनशिप की खबरें आईं. उस दौरान उन्होंने अपने अफेयर के किस्सों को स्वीकार भी किया था. शो से बाहर आने के बाद वो दोनों साथ नजर आए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'बिग बॉस 7' में ही कुशाल टंडन और गौहर खान के रिलेशनशिप की खबरें आईं. उस दौरान उन्होंने अपने अफेयर के किस्सों को स्वीकार भी किया था. शो से बाहर आने के बाद वो दोनों साथ नजर आए.
5/7
![राहत फतेह अली खान का सुपरहिट गाना 'जरूरी था' में कुशाल और गौहर नजर आए थे. हालांकि साल 2014 में गौहर और कुशाल टंडन के ब्रेकअप की भी खबरें आईं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
राहत फतेह अली खान का सुपरहिट गाना 'जरूरी था' में कुशाल और गौहर नजर आए थे. हालांकि साल 2014 में गौहर और कुशाल टंडन के ब्रेकअप की भी खबरें आईं.
6/7
![इसके बाद कुशाल टंडन जेनिफर विंगेट के साथ 'बेहद' में नजर आए. इसके अलावा वो कई एल्बम, टीवी सीरियल में नजर आए. कुशाल टंडन का नाम एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ भी जुड़ चुका है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके बाद कुशाल टंडन जेनिफर विंगेट के साथ 'बेहद' में नजर आए. इसके अलावा वो कई एल्बम, टीवी सीरियल में नजर आए. कुशाल टंडन का नाम एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ भी जुड़ चुका है.
7/7
![इन दिनों कुशाल टंडन सोनी टीवी पर 'बरसातें' सीरियल कर रहे हैं. इसमें उनकी को-स्टार शिवांगी जोशी हैं जो उनसे करीब 13 साल छोटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशाल और शिवांगी का अफेयर है. हालांकि दोनों ने अपनी तरफ से इस खबर को स्वीकार नहीं किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इन दिनों कुशाल टंडन सोनी टीवी पर 'बरसातें' सीरियल कर रहे हैं. इसमें उनकी को-स्टार शिवांगी जोशी हैं जो उनसे करीब 13 साल छोटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशाल और शिवांगी का अफेयर है. हालांकि दोनों ने अपनी तरफ से इस खबर को स्वीकार नहीं किया है.
Published at : 28 Mar 2024 09:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)