बिना प्लास्टिक सर्जरी के बदल गईं एकता कपूर की 'कुसुम'? देखें तब और अब की तस्वीर, आंखों पर नहीं होगा यकीन
29 जून 1982 को मुंबई में जन्मीं नौशीन अली सरदार ने साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी. नौशीन अली का डेब्यू सीरियल 'कुसुम' था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएकता कपूर के निर्देशन और निर्माण में बने सुपरहिट सीरियल 'कुसुम' में नौशीन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं. उनकी लोकप्रियता घर-घर हो गई थी और लोग उन्हें कुसुम नाम से ही जानने लगे थे.
'कुसुम' साल 2001 से लेकर साल 2005 तक ऑनएयर हुआ था और उस समय नौशीन की उम्र महज 18 साल थी. अब नौशीन की उम्र 42 साल हो गई है और इन सालों में उनका लुक काफी बदल गया है.
साल 2001 से अब तक लगभग 22 साल बीत गए हैं और इन सालों में नौशीन दिखने में पहले से काफी अलग हो गई हैं. उनका लेटेस्ट सीरियल 'बरसातें' था जिसमें उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए.
खबरें आई थीं कि नौशीन ने प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना चेहरा काफी हद तक बदलवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौशीन से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन बातों से साफ इंकार किया.
नौशीन ने कहा था कि उनकी उम्र में 20 साल का गैप आया है. बहुत से लोगों के चेहरे में उम्र के साथ काफी बदलाव होते हैं और ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ है.
हालांकि, साल 2003 में नौशीन का एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी सर्जरी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौशीन ने इसके बारे में बताया था कि उन्होंने साल 2003 में एक्सीडेंट होने के बाद स्कल और कॉलर बोन में फ्रेक्चर आया था जिसकी सर्जरी हुई थी. लेकिन वो कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं थी.
'कुसुम' में नौशीन को काफी यंग दिखाया गया था. नौशीन बताती हैं कि वो उस समय यंग लड़की थीं लेकिन अब एक 40 साल की महिला हैं इसलिए बदलाव हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -