एक्सप्लोरर
जब टीवी की 'कुसुम' का एक हादसे ने बिगाड़ दिया था चेहरा, एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल
Kusum Aka Nausheen Ali: साल 2001 में सोनी टीवी पर आने वाला पॉपुलर शो 'कुसुम' से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस नौशीन अली को आज तक भी कोई नहीं भूल पाया है. इस शो में नौशीन को फैंस ने खूब पसंद किया था.
![Kusum Aka Nausheen Ali: साल 2001 में सोनी टीवी पर आने वाला पॉपुलर शो 'कुसुम' से घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस नौशीन अली को आज तक भी कोई नहीं भूल पाया है. इस शो में नौशीन को फैंस ने खूब पसंद किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/ca28d1ba5398069b4ecce3a186ef29901719653186379618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सीरियल 'कुसुम' में दिखाई दीं एक्ट्रेस नौशीन अली रातों-रात फेम हो गई थी. इस शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब नौशीन इतना बदल गईं है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल है. दरअसल साल 2003 में उनका एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था.
1/7
!['कुसुम' के अलावा 'अलादीन', 'क्राइम पेट्रोल', 'मिस्टर एंड मिसेज टीवी', 'जाना ना दिल से दूर' जैसे कई सीरियल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नौशीन अली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन अपने डेब्यू सीरियल से लेकर अब तक नौशीन के लुक में खासा बदलाव आया है. नौशीन इतना बदल गईं है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'कुसुम' के अलावा 'अलादीन', 'क्राइम पेट्रोल', 'मिस्टर एंड मिसेज टीवी', 'जाना ना दिल से दूर' जैसे कई सीरियल में नजर आने वाली एक्ट्रेस नौशीन अली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लेकिन अपने डेब्यू सीरियल से लेकर अब तक नौशीन के लुक में खासा बदलाव आया है. नौशीन इतना बदल गईं है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल है.
2/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक नौशीन अली का काफी भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनकी नाक पर चोट आई थी. साथ ही स्कल और कॉलर बोन में फ्रेक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. इस वजह से ही नौशीन को अब फैंस देखकर काफी शॉक्ड हो जाते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिपोर्ट्स के मुताबिक नौशीन अली का काफी भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनकी नाक पर चोट आई थी. साथ ही स्कल और कॉलर बोन में फ्रेक्चर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. इस वजह से ही नौशीन को अब फैंस देखकर काफी शॉक्ड हो जाते हैं.
3/7
![साल 2001 में 'कुसुम' टीवी सीरियल में नौशीन को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस को फैंस उनके नाम से कम और कुसुम के नाम से ज्यादा पहचानते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2001 में 'कुसुम' टीवी सीरियल में नौशीन को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस को फैंस उनके नाम से कम और कुसुम के नाम से ज्यादा पहचानते थे.
4/7
![जब नौशीन 'कुसुम' में नजर आई थीं तो उनकी उम्र केवल 18 साल थी. इस सीरियल में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि वो रातो-रात फेमस हो गईं. एक्ट्रेस की हर एक अदा पर फैंस कायल हो जाते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जब नौशीन 'कुसुम' में नजर आई थीं तो उनकी उम्र केवल 18 साल थी. इस सीरियल में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि वो रातो-रात फेमस हो गईं. एक्ट्रेस की हर एक अदा पर फैंस कायल हो जाते थे.
5/7
![बता दें कि नौशीन अली की मां ईरानी और पिता पंजाबी हैं. एक्ट्रेस की परवरिश कैथोलिक सोसाइटी में हुई और मुबई से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. लेकिन अपने डेब्यू सीरियल लेकर अब तक नौशीन काफी बदल चुकी हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें कि नौशीन अली की मां ईरानी और पिता पंजाबी हैं. एक्ट्रेस की परवरिश कैथोलिक सोसाइटी में हुई और मुबई से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. लेकिन अपने डेब्यू सीरियल लेकर अब तक नौशीन काफी बदल चुकी हैं.
6/7
![एक्ट्रेस नौशीन अली ने अपने बदले लुक पर कहा था कि 'अब पहले जैसा दिखना पॉसिबल नहीं है क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है. इंसान भी अलग दिखने लगता है.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस नौशीन अली ने अपने बदले लुक पर कहा था कि 'अब पहले जैसा दिखना पॉसिबल नहीं है क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है. इंसान भी अलग दिखने लगता है.'
7/7
!['कुसुम' से मिले फेम पर नौशीन अली ने कहा था कि उन्हें इस शो से मिली पॉपुलैरिटी के चलते काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी. क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं हमेशा कुसुम जैसी दिखूं लेकिन ऐसा हो नहीं सकता था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'कुसुम' से मिले फेम पर नौशीन अली ने कहा था कि उन्हें इस शो से मिली पॉपुलैरिटी के चलते काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी थी. क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं हमेशा कुसुम जैसी दिखूं लेकिन ऐसा हो नहीं सकता था.
Published at : 29 Jun 2024 03:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion