सिर्फ एक्टिंग और राजनीति ही नहीं इन चीजों में भी माहिर हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी
स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने 'तुलसी' के किरदार को याद किया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके बारे में कुछ ऐसी बातें है जो किसी को नहीं पता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मृति के मुताबिक वो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि राइटिंग में भी काफी माहिर हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सोनी टीवी के शो की विरुद्ध की कहानी लिखी थी. स्मृति ने कहा कि - बहुत से लोगों को उनके इस टेलेंट के बारे में नहीं पता है.
स्मृति ने कहा - मैंने शो को कमलेश पांडे के साथ मिलकर लिखा था जिन्होंने रंग दे बंसती लिखी थी. मैंने इसे प्रोड्यूस भी किया था.
स्मृति नेआगे बताया कि उन्होंने शो 'थोड़ी सी जमीन, थोड़ा सा आसमान' का कॉन्सेप्ट शेयर किया था. साथ ही उन्हें शो में कास्ट भी किया गया था.
एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ने कहा - मैंने प्रोडक्शन किया है, मैंने पोस्ट प्रोडक्शन किया है, मैं एडिट पर बैठी, मैंने निर्देशन किया, मैंने एक्टिंग के साथ राइटिंग भी की.
हालांकि स्मृति ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि एक्टिंग के अलावा कभी भी उनके इन योगदानों को उजागर नहीं किया गया.
बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में निभाए तुलसी के किरदार ने स्मृति को घर-घर में पहचान दिलाई थी. भले ही आज एक्ट्रेस नेता बन गई हों लेकिन अभी भी उनके किरदार को लोग याद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -