'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का ये फेमस एक्टर इन सालों में कितना बदल गया, जानें अब कहां है और क्या करता है
18 मार्च 1976 को दिल्ली में जन्में सुमीत सचदेव पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. सुमीत सचदेव ने 12वीं के बाद बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री ली है. सुमीत प्रोफेशनल आर्किटेक्ट हैं लेकिन उन्होंने टीवी की दुनिया में पहचान बनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुमीत सचदेव का पहला सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रहा जिसमें उन्हें एकता कपूर ने इंट्रोड्यूस कराया था. इस शो में सुमीत ने लीड एक्ट्रेस स्मृती ईरानी यानी तुलसी वीरानी के बड़े बेटे गौतम विरानी (गौमजी) का रोल प्ले किया था.
इस शो से सुमीत साल 2002 में जुड़े और साल 2008 तक जुड़े रहे. इस शो ने सुमीत को घर-घर में गौतम विरानी के नाम से फेमस कर दिया था. सुमीत ने 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'ख्वाहिश', 'प्यार का बंधन', 'बंदिनी', 'ये मेरी लाइफ है' जैसे शोज में नजर आए.
साल 2009 से लेकर 2018 तक सुमीत ने कई शोज, विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम में काम किया. इसके बाद वो टीवी की दुनिया से गायब हो गए, हालांकि उन्होंने कुछ विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम डायरेक्ट भी किया. इसमें से पवन सिंह और पायल देव का गाना 'बारिश बन जाना' एक है.
5 साल बाद सुमीत ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की और साल 2023 में शुरू हुए 'चाशनी' नाम के शो में नजर आए. इसमें सुमीत सुमेर बब्बर का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके साथ ही सुमीत 'अतरंगीएप' के 'अधूरे हम 2' में नजर आ रहे हैं.
सुमीत सचदेव ने साल 2007 में अमृता गुजराल से शादी की थी जो 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की इंटरनेशनल मार्केटिंग की हेड हैं. इनकी शादी अमृता गुजराल के चंडीगढ़ वाले घर में हुई थी जिसमें कुछ टीवी स्टार्स भी पहुंचे थे.
सुमीत सचदेव का ऐसा लुक उनके शो के लिए है और उन्होंने जब ये शेयर किया तो सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे हुए. सुमीत ने जितना भी काम किया लेकिन उन्हें लोग 'क्योंकि सास...' के लिए ही याद रखे हैं.
लॉकडाउन के दौरान सुमीत सचदेव का वजन काफी बढ़ गया था लेकिन उन्होने अपना ट्रांसफोर्मेशन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमीत ने अपना 15 किलो वजन कम किया और हेयर स्टाइल भी बदली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -