कभी किराया चुकाने के लिए भी नहीं थे पैसे, आज एक एपिसोड से इतनी रकम वसूलता है ये कॉमेडियन
कृष्णा अभिषेक आज इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियन में गिने जाते हैं. कृष्णा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे हैं. कृष्णा अभिषेक अपने शो 'कॉमेडी सर्कस', 'द कपिल शर्मा' शो के लिए जाने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृष्णा अभिषेक जब सिर्फ 2 साल के थे, जब उन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं अपनी मां को खो दिया था. कॉमेडियन ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने से पहले काफी स्ट्रगल का सामना किया है.
एक समय ऐसा था जब कृष्णा के पास अपना किराया देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे और उन्होंने केवल पैसे के लिए और मुंबई में रहने के लिए टीवी शो किए. कृष्णा अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'जस्ट मोहब्बत' से की थी. हालांकि कॉमेडी सर्कस से ही उन्हें स्टारडम मिला.
'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' और कई कॉमेडी शो से कृष्णा अभिषेक एक घरेलू नाम बन गए. कृष्णा अभिषेक ने बॉलीवुड में फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत है' से डेब्यू किया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. फिर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया और कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया.
इसके बाद में कृष्णा अभिषेक लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद हिंदी सिनेमा में वापस आये. कृष्णा ने अपने करियर में सिर्फ 1 हिट फिल्म दी है और बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.
कृष्णा लंबे अरसे से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और ऑडियंस को अपनी कॉमेडी और अलग-अलग कैरेक्टर्स से एंटरटेन कर रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी परफॉर्मेंस खूब सराही गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' के लिए प्रति एपिसोड 12 लाख रुपये चार्ज किए थे और वह अब टीवी के हाइएस्ट स्टार्स में से एक हैं. कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये है और वह एक शानदार लाइफ जीते हैं. इन दिनों कृष्णा अभिषेक कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स' से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -