एक्सप्लोरर
Madhu Mantena-Ira Trivedi के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों ने की शिरकत, आमिर खान से लेकर जग्गू दादा जमाते दिखे महफिल
Madhu Mantena Ira Trivedi: मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं कपल ने सेलेब्स और अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो की.

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी
1/9

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने शादी रचा ली है. ऐसे में शाम के वक्त कपल ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े खास लोगों के लिए पार्टी थ्रो की.
2/9

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें तमाम सितारे नजर आए. सभी का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला.
3/9

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की रिसेप्शन पार्टी में सोनाली बेंद्र, अनिल कपूर, आमिर खान, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारों ने भी शिरकत की. अश्विनी अय्यर तिवारी पति नितेश तिवारी संग नजर आईं.
4/9

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने मुंबई में जूहु में वेडिंग रिसेप्शन रखा था. आमिर खान के बेटे जुनैद भी इस पार्टी में दिखे. ब्लैक टक्सिडो में वो बेहद हैंडसम लग रहे थे.
5/9

इस दौरान तमाम जाने माने सितारों ने पार्टी में शिरकत की और मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन पर चार चांद लगाए.
6/9

पार्टी में अनिल कपूर सूट बूट पहन कर आए थे, जिसमें वे जम रहे थे, वहीं जग्गू दादा भी मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की वेडिंग रिसेप्शन में दिखाई दिए.
7/9

जैकी श्रॉफ मधु मंटेना के रिसेप्शन में काफी स्मार्ट दिख रहे थे.
8/9

उन्होंने व्हाइट ब्लेजर और ब्लैक बॉटम पहना हुआ था
9/9

वहीं मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सुपरस्टार आमिर खान भी अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने व्हाइट कुर्ता और जींस पहनी हुई थी, जिसमें वे काफी स्मार्ट लग रहे थे.
Published at : 12 Jun 2023 09:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion