टीवी की 'चंद्रकांता' ने अक्षय कुमार संग की थी फिल्म, हॉलीवुड में भी किया काम,लेकिन एक विवाद के बाद नहीं मिला काम
दरअसल हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मधुरिमा तुली हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधुरिमा का जन्म ओडिशा में हुआ था और वह देहरादून, उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उन्होंने कॉलेज में मिस उत्तरांचल कंप्टीशन जीता था. इस खिताब को जीतने के बाद मधुरिमा की एंटरटेनमेंट जगत में एंट्री हो गई थी.
मधुरिमा तुली ने तेलुगू फिल्म ‘सत्ता से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे साई किरण के साथ नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई और साउथ फिल्मों में काम किया.
साउथ में नाम कमाने के बाद मधुरिमा ने मुंबई का रुख किया और फिर उन्होंने यहां किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
इस दौरान मधुरिमा ने कई फेमस ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी और कई ऐड भी किए. इसके बाद उनकी छोटे पर्दे पर एंट्री हुई और उन्होंने सीरियल कस्तूरी से टीवी पर डेब्यू किया. इस सीरीयल में वे करण पटले के साथ नजर आई थीं. इसके बाद मधुरिमा ने टीवी पर कई हिट सीरियल किए इनमें श्री, झांसी की रानी, रंग बदलती ओढ़नी, कुमकुम भाग्य समेत कई सीरियल शामिल हैं.
इसके बाद मधुरिमा ने शो चंद्रकांता-एक मायावी प्रेम कथा में अभिनय किया. इस सीरियल ने उन्हें टेलीविजन स्टार बना दिया था और घर घर पहचान दिला दी थी.
फिर मधुरिमा तुली बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में एक छोटी सी भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘सिगरेट की तरह’, ‘वार्निंग’ और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. साल 2015 में, उन्होंने ‘बेबी’ में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया था. बाद में मधुरिमा ‘नाम शबाना’ में भी एक छोटी भूमिका में नजर आईं. हालांकि कई फिल्में करने के बाद भी मधुरिमा को बॉलीवुड में पहचान नहीं मिल सकी.
मधुरिमा तुली ने हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लैक प्रिंस’ में अमांडा रूट, जेसन फ्लेमिंग और कीथ डफी, शबाना आजमी और सरताज सिंह के साथ काम किया था. अभिनेत्री ने फिल्म में यंग शबाना आजमी की भूमिका निभाई थी.
फिल्मों में जब करियर नहीं चला तो मधुरिमा ने फिर छोटे पर्दे का रुख किया और वे सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 13 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल सिंह के साथ नजर आईं. शो में रहने दौरान, मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह में खूब लड़ाईयां देखने को मिली थी.
वहीं शो में जब विशाल ने मधुरिमा के चेहरे पर पानी मारा था तो एक्ट्रेस ने गुस्से में विशाल पर फ्राइंग पैन से हमला कर दिया था. इसके बाद उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा गया था.
ईटाइम्स से बात करते हुए, मुधरिमा ने खुलासा किया था कि इस घटना के बाद, उन्होंने काम खो दिया और कहा, एक होता है ना... ऐसी धारणा है जो उन लोगों में बनती है जो आपको नहीं जानते हैं, कि वह निगेटिव है और चलो उसे कास्ट न करें. ठीक है, यह हुआ. जैसे, कुछ शो थे जो मैं करती लेकिन चैनल ने इंटरफेयर किया. मुझे अब भी लगता है कि आप किसी के चेहरे पर पानी कैसे फेंक सकते हैं?'' इस घटना के बाद से मधुरिमा ने सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो किया है और इंडस्ट्री से दूर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -