एक्सप्लोरर
पहले छोटे से घर में रहती थीं Manisha Rani, अब मुंबई में खरीदा 2BHK फ्लैट, व्लॉग में दिखाई घर की झलक
Manisha New House: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की फाइनलिस्ट मनीषा रानी अपने अतरंगी हरकतों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद मनीषा की तो लॉट्री लग चुकी है.

मनीषा रानी का नया घर
1/10

बिहार के छोटे से गांव से आई यह लड़की अब स्टार बन चुकी है. मनीषा बैक टू बैक कई सारे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं.
2/10

वहीं अब मनीषा ने अपना नया घर भी खरीद लिया है. इन दिनों वह अपने नए घर को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह अपने पुराने और नए घर दोनों का टूर कराती हुई नजर आ रही हैं.
3/10

उनके इस व्लॉग में आप साफ देख सकते हैं कि वह नए घर पर शिफ्ट होने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वह बताती हैं पुराने वाले घर से उनकी कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं. यह घर उनके लए बेहद लकी साबित हुआ है.
4/10

मनीषा ने कहती हैं कि ये घर भले ही छोटा था, लेकिन जैसा भी था, बहुत अच्छा था. लेकिन पुराने घर से नए घर में शिफ्ट होने का अपना एक अलग ही मजा है.
5/10

वहीं अपने नए घर को अंदर से दिखाते हुए मनीषा बताया कि फिलहाल अभी नए वाले घर का थोड़ा बहुत काम बाकी है.
6/10

इसके बाद जैसी ही वह अपनी नई बैलकनी की ओर बढ़ती है, वहां का नजारा देख वह खुशी से झूम उठती हैं. वह कहती हैं कि मुझे हमेशा से बैलकनी वाला घर चाहिए था और मुंबई में ऐसा घर मिलना मुश्किल होता है.
7/10

इसके बाद वह अपने नए घर के कोने कोने से फैंस को रूबरू करवाती हैं. बता दें कि यह घर उन्होंने खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
8/10

वहीं वीडियो के अंत में वह अपने पूरे परिवार संग इकट्ठा होकर बताती हैं कि जब घर का पूरा फर्निचर खरीद लेंगी तो वह एक नया व्लॉग बनाकर जल्द वीडियो शेयर करेंगी.
9/10

वहीं मनीषा के पुराने वाले घर की बात करे तो उनका वह घर बहुत ही छोटा और बुरे हालात में देखने को मिल रहा है.
10/10

बात चाहे किचन की करें या बाथरूम या फिर कमरे की...काफी भरा-भरा से नजर आ रहा है.
Published at : 16 Oct 2023 04:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion