एक्सप्लोरर
पिछले सीजन में हुए थे रिजेक्ट, जूस की दुकान चलाकर काटे दिन, मास्टर शेफ इंडिया 8 के विनर Mohammad Aashiq के ऐसे थे स्ट्रगल डेज
Master Chef India 8 Winner: टीवी के फेमस कुकिंग शो मास्टर शेफ इंडिया का सीजन 8 खत्म हो गया है. इस सीजन के विनर मैंगलोर के रहने वाले 24 साल के मोहम्मद आशिक बने हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.

मोहम्मद आशिक स्ट्रगल डेज
1/7

मास्टर शेफ इंडिया के सीजन 8 का उसका विनर मिल गया है. इस सीजन की ट्रॉफी को मोहम्मद आशिक ने अपने नाम किया है.
2/7

मोहम्मद आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र सिर्फ 24 साल है.
3/7

इस सीजन को मोहम्मद आशिक ने जीत तो लिया है लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल भी किया.
4/7

मोहम्मद आशिक शो में आने से पहले अपने गांव मेें ही एक जूस की दुकान चलाते थे, जिसका नाम कुलुक्की है.
5/7

मोहम्मद आशिक को हमेशा से ही कुकिंग का शौक रहा. लेकिन उनके घरवालों चाहते थे को वो कई बाहर जाकर कोई जॉब करें.
6/7

लेकिन मोहम्मद आशिक ने अपने पेशन पर ही फोकस रखा. बता दें कि, मोहम्मद आशिक पिछले बार सीजन 7 में भी गए थे, लेकिन वो शो से रिजेक्ट हो गए थे.
7/7

हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत कर इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया. मोहम्मद आशिक को प्राइज मनी में 25 लाख रुपये भी मिले. शो के जज विकाश खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढ़ींगरा ने उन्हें विनर चुना.
Published at : 10 Dec 2023 02:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion