एक्सप्लोरर
बीवी ने थप्पड़ मारा, टॉर्चर किया, शादी के 16 साल बाद इस सेलिब्रिटी ने लिया तलाक
Celeb Torture By Wife: मास्ट शेफ इंडिया के जज रहे इस सेलिब्रिटी ने अपनी पत्नी पर टॉर्चर कपने का आरोप लगाया था. वहीं अब शादी के 16 साल बाद इन्हे तलाक मिल गया है.

एंटरटेनमेंट जगत में रिश्ते बनना, बिगड़ना और टूटना कोई नईं बात नहीं है. आए दिन सेलिब्रेटिज के रोमांस ब्रेकअप या तलाक की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं हाल ही में एक और सेलिब्रिटी की शादी टूटी है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सेलेब को इनकी पत्नी खूब सताती थीं. फाइनली ये पीड़ित सेलिब्रिटी अपनी टॉर्चर करने वाली बीवी से कानूनी रूप से अलग हो गए हैं.
1/8

दरअसल हम बात कर रहे हैं सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर की. कुणाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को उनकी अलग रह रही पत्नी द्वारा क्रूरता किए जाने के ग्राउंड पर तलाक को मंजूरी दे दी थी.
2/8

कुणाल कपूर ने 2008 में एकता संग शादी की थी. साल 2012 में इस जोड़ी ने एक बेटे रणबीर का वेलकम किया था. हालांकि दोनों की शादी ठीक नहीं चल रही थी.
3/8

शेफ कुणाल कपूर ने अपनी पत्नी पर कईं आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी एकता शादी के दौरान उन्हें और उनके परिवार को डराने-धमकाने के लिए पुलिस को फोन कर देती थी.
4/8

कुणाल ने ये भी आरोप लगाया था कि साल 2016 में जब वे मास्टरशेफ इंडिया की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी पत्नी उनके मासूम बेटे संग स्टूडियों में घुस गई थी. इस दौरान उनकी पत्नी ने काफी बवाल मचा दिया था.
5/8

कुणाल ने अपनी पत्नी पर खूब टॉर्चर करने का आरोप लगाया था उन्होंने कहा था कि एक बार उन्हें शूटिंग पर जाने से पहले उनकी पत्नी ने थप्पड तक मार दिया था.
6/8

हालांकि कुणाल कपूर की पत्नी ने सभी आरोपों से इंकार किया और उन्हें बेबुनियाद बताया.
7/8

लेकिन दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि कुणाल की पत्नी ने उनका सार्वजनकि तौर पर अपमान किया और ऐसा करना क्रूरता के बराबर होता है. अदालत ने ये भी माना कि कपूर की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं था और उनका मकसद उनकी रेप्यूटेशन को धूमिल करना था. अदालत ने कहा कि इस तरह के निराधार दावे क्रूरता का कारण बनते हैं और किसी की इमेज को काफी नुकसान पहुंचाते हैं.
8/8

बता दें कुणला कपूर देश के बेहद फेमस शेफ हैं. उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया को भभी जज किया है. जी20 सम्मेलन के दौरान कुणाल ने विदेशी मेहमानों को देश का स्वाद चखाया था.
Published at : 04 Apr 2024 01:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion