BB 16 Contestants Fees: Priyanka, Shiv से MC Stan तक, कंटेस्टेंट्स ने ‘बिग बॉस’ से वसूली है मोटी रकम, जानें किसने कितनी ली है फीस
MC Stan Fees in Bigg Boss 16: रैपर एमसी स्टेन ‘बिग बॉस 16’ के विनर बन गए हैं. स्टेन ने शुरू से फाइनल तक खूब लाइमलाइट बटोरी. उन्हें बिग बॉस में हर हफ्ते के लिए 7 लाख रुपये मिलते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPriyanka Chahar Choudhary Fees in Bigg Boss 16: ‘उड़ारियां’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी भले ही विनर नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. एक्ट्रेस प्रति हफ्ते 5 लाख रुपये चार्ज करती थीं.
Shiv Thakare Fees in Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ के विनर रहे शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप रहे. उन्हें हर हफ्ते ‘बिग बॉस’ से 5 लाख रुपये फीस मिलती थी.
Archana Gautam Fees in Bigg Boss 16: एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली अर्चना गौतम को प्रति हफ्ते 3 लाख रुपये दिए जा रहे थे.
Shalin Bhanot Fees in Bigg Boss 16: टॉप 5 में शामिल हुए शालीन भनोट प्रति हफ्ते बिग बॉस से 4-5 लाख रुपये चार्ज करते थे.
Nimrit Kaur Ahluwalia Fees in Bigg Boss 16: ‘छोटी सरदारनी’ फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया को 8 लाख रुपये प्रति वीक फीस मिल रही थी.
Sumbul Touqeer Khan Fees in Bigg Boss 16: ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर ‘बिग बॉस 16’ की सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं. वह प्रति वीक के लिए 12 लाख रुपये चार्ज करती थी.
Ankit Gupta Fees in Bigg Boss 16: घरवालों की रजामंदी से बिग बॉस से बाहर हुए अंकित गुप्ता को प्रति वीक 7 लाख रुपये मिलते थे.
Sajid Khan Fees in Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ से वोलंटरी एग्जिट लेने वाले साजिद खान को प्रति वीक 5 लाख रुपये मिलते थे.
Soundarya Sharma Fees in Bigg Boss 16: फैशन क्वीन सौंदर्या शर्मा की प्रति वीक फीस 3 से 4 लाख रुपये थी.
Abdu Rozik Fees in Bigg Boss 16: तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक ने भी ‘बिग बॉस’ से वोलंटरी एग्जिट लिया था. उन्हें 3 से 4 लाख रुपये प्रति वीक मिले थे. अब वह यूके बेस्ड बिग ब्रदर के नए सीजन में दिखाई देंगे.
Tina Datta Fees in Bigg Boss 16: ‘उतरन’ से मशहूर हुईं टीना दत्ता भी ‘बिग बॉस’ से मोटा पैसा वसूलती थी. उन्हें 8 से 9 लाख रुपये प्रति वीक मिलता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -