Mika Di Vohti: 'स्वयंवर' में इस लड़की की खूबसूरती पर लट्टू हुए मीका सिंह, जानिए Prantika Das आखिर हैं कौन?
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के 'स्वयंवर' मीका दी वोटी ( Mika Di Vohti) में आई एक लड़की इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इसे मीका की परफेक्ट लाइफ पार्टनर बता रहे हैं. ये कोई और नहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री से आई मॉडल प्रांतिका दास (Prantika Das) हैं. प्रांतिका इतनी खूबसूरत हैं कि मीका सिहं इन्हें देखकर लट्टू हो गए हैं. अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर प्रांतिका दास कौन है ? तो तस्वीरें में देखिए प्रांतिका दास का दिलकश अंदाज और उनकी जिंदगी से जुड़ी अनुसुनी बातें..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने 'स्वयंवर' में मीका प्रांतिका दास (Prantika Das) पर लट्टू हो गये हैं, प्रांतिका की खूबसूरती और अदाओं ने पंजाबी सिंगर का दिल चुरा लिया है.
स्वयंवर में प्रतिका ने मीका को अच्छी तरह इंप्रेस कर लिया है. वह हर टास्क और रस्म में जीतने की कोशिश करती हैं.
टीवी शो में संस्कारी नजर आ रहीं प्रांतिका सोशल मीडिया पर काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. उनकी तस्वीरों में उनका फैशनेबल अंदाज देखने को मिलता है.
प्रांतिका दास पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं, उन्होंने तेलुगू और बंगाली फिल्मों में काम किया है. साथ ही कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं.
23 साल प्रांतिका का जन्म 14 जनवरी 1999 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ है, वह मीका के स्वयंवर तक मॉडलिंग करियर के जरिये पहुंची हैं.
प्रांतिका ने कोलकाता के सेंट जॉन्स डिकोसेना गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की है और बाद में BCA की डिग्री हासिल की.
उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया और अब टीवी पर धमाकेदार एंट्री मारी है.
इंस्टाग्राम पर प्रांतिका अपने फैशनेबल फोटोज शेयर करती रहती हैं. वह कई सारे ब्रांड से जुड़ी हैं और मार्केटिंग और विज्ञापनों में बिजी रहती हैं.
मीका सिंह उन्हें 'छोटा बच्चा' कहकर बुलाते हैं, मीका को प्रांतिका का मासूम अंदाज और शरारतें पसंद आती हैं. हालाकि शो में प्रांतिका बाकी लड़कियों की गले की हड्डी बन गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -