एक्सप्लोरर
'मिले जब हम तुम' के इस पॉपुलर कपल ने सच में की थी शादी, आज भी निभा रहे हैं एक-दूसरे का साथ, पहचाना?
Sanaya Irani Mohit Sehgal Love Story: स्टार वन के सुपरहिट सीरियल 'मिले जब हम तुम' में सनाया ईरानी और मोहित सहगल लीड कपल थे. इनका अफेयर वहीं शुरू हुआ और 2016 में इन्होंने शादी कर ली थी.
![Sanaya Irani Mohit Sehgal Love Story: स्टार वन के सुपरहिट सीरियल 'मिले जब हम तुम' में सनाया ईरानी और मोहित सहगल लीड कपल थे. इनका अफेयर वहीं शुरू हुआ और 2016 में इन्होंने शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/94c2f4346ab012d6ee5e51e436e8aeda1726507040056950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'मिले जब हम तुम' 2008 का सुपरहिट सीरियल हुआ करता था. इस सीरियल में कई कपल दिखाए गए लेकिन एक कपल ने शादी की और आज भी साथ है.
1/8
![साल 2008 से लेकर 2010 तक 'मिले जब हम तुम' टीवी पर आता था. इसमें मोहित सहगल और सनाया ईरानी, रति पांडे और अर्जुन बिजलानी बतौर लीड कपल नजर आए. ये शो सुपरहिट रहा इसका कॉलेज वाला कॉन्सेप्ट भी पसंद आया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2008 से लेकर 2010 तक 'मिले जब हम तुम' टीवी पर आता था. इसमें मोहित सहगल और सनाया ईरानी, रति पांडे और अर्जुन बिजलानी बतौर लीड कपल नजर आए. ये शो सुपरहिट रहा इसका कॉलेज वाला कॉन्सेप्ट भी पसंद आया था.
2/8
!['मिले जब हम तुम' में सम्राट बने मोहित सहगल और गुंजन बनी सनाया ईरानी की ऑन स्क्रीन लव स्टोरी तो चल रही रही थी. साथ में उनका अफेयर भी वहीं से शुरू हुआ और बाद में ये रियल लाइफ कपल बन गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'मिले जब हम तुम' में सम्राट बने मोहित सहगल और गुंजन बनी सनाया ईरानी की ऑन स्क्रीन लव स्टोरी तो चल रही रही थी. साथ में उनका अफेयर भी वहीं से शुरू हुआ और बाद में ये रियल लाइफ कपल बन गए.
3/8
![17 सितंबर 1983 को मुंबई में जन्मीं सनाया ईरानी इस साल अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. पिछले 16 सालों से सनाया ईरानी और मोहित सहगल साथ हैं, वहीं 8 साल पहले इन्होंने शादी की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
17 सितंबर 1983 को मुंबई में जन्मीं सनाया ईरानी इस साल अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. पिछले 16 सालों से सनाया ईरानी और मोहित सहगल साथ हैं, वहीं 8 साल पहले इन्होंने शादी की थी.
4/8
!['मिले जब हम तुम' के सेट पर शुरुआती समय में दोनों सिर्फ काम करने आते थे. सनाया और मोहित को एक-दूसरे समझने में समय लगा और शूट के कई महीनों के बाद तो उनकी दोस्ती हुई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'मिले जब हम तुम' के सेट पर शुरुआती समय में दोनों सिर्फ काम करने आते थे. सनाया और मोहित को एक-दूसरे समझने में समय लगा और शूट के कई महीनों के बाद तो उनकी दोस्ती हुई थी.
5/8
!['मिले जब हम तुम' दो साल तक टीवी पर चला लेकिन अंतिम एपिसोड्स के कुछ महीनो पहले ही सनाया और मोहित एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर रिलेशनशिप में आए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'मिले जब हम तुम' दो साल तक टीवी पर चला लेकिन अंतिम एपिसोड्स के कुछ महीनो पहले ही सनाया और मोहित एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर रिलेशनशिप में आए.
6/8
![शुरुआती समय में सनाया और मोहित दोनों ने खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया. लेकिन बाद में इन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शुरुआती समय में सनाया और मोहित दोनों ने खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया. लेकिन बाद में इन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया था.
7/8
![साल 2016 में मोहित सहगल और सनाया ईरानी ने शादी कर ली. इंस्टाग्राम पर दोनों एक्टिव रहते हैं और रोमांटिक तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2016 में मोहित सहगल और सनाया ईरानी ने शादी कर ली. इंस्टाग्राम पर दोनों एक्टिव रहते हैं और रोमांटिक तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते हैं.
8/8
![शादी के इतने साल बाद भी जब आप इनकी तस्वीरें देखेंगे तो पता चलेगा कि सच्चा प्यार कभी मरता नहीं है और ना कम होता है. ये आज भी एक-दूसरे के लिए परफेक्ट कपल हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शादी के इतने साल बाद भी जब आप इनकी तस्वीरें देखेंगे तो पता चलेगा कि सच्चा प्यार कभी मरता नहीं है और ना कम होता है. ये आज भी एक-दूसरे के लिए परफेक्ट कपल हैं.
Published at : 17 Sep 2024 06:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)