‘उसने मेरा मुंह नोचा और फिर...’ इस TV एक्टर ने पत्नी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताई गुपचुप शादी से विवाद तक की कहानी
‘मिठाई’ फेम आशीष भारद्वाज (Ashish Bhardwaj) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी व एक्ट्रेस काजल चोनकर (Kajal Chonkar) ने एक्टर पर फिजिकली और मेंटली टॉर्चर का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी कहा कि एक्टर ने उनका जबरदस्ती अबॉर्शन कराया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपत्नी के आरोपों पर अब आशीष ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपने साइड की स्टोरी बताई है. आशीष का कहना है कि काजल के सभी आरोप झूठे हैं. उल्टा उन्होंने काजल पर टॉर्चर का आरोप लगाया है. आशीष ने कहा, “ये सभी बेबुनियाद आरोप हैं. सच्चाई बहुत बड़ी है. मैं शादी से इनकार नहीं कर रहा हूं. मैंने शादी की थी, लेकिन अभी उसके साथ नहीं रह रहा. इसका कारण बहुत स्ट्रॉन्ग है.”
आशीष ने कहा, “वह मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. वह मुझे काम पर नहीं जाने दे रही थी. जब भी मैं काम या फिर ऑडिशन के लिए जाता था तो वह ऐसी सिचुएशन पैदा कर देती थी कि मैं काम पर नहीं जा पाता था. वह मेरा मुंह नोच लेती थी. जब भी मैं ऑडिशन पर जाता, वह मेरा मुंह नोच लेती थी. जब भी मैं मुझे काम के लिए जाना होता, वह मुझे पुलिस केस की धमकी देती थी. यह पारिवारिक मामला है, जिसे वह पब्लिक कर रही है. यह सही नहीं है.”
काजल ने आरोप लगाया था कि आशीष ने उनका जबरदस्ती अबॉर्शन कराया था. इस पर एक्टर ने कहा, “मैंने उससे शादी की है. वह अबॉर्शन के लिए अकेले गई थी. मैं बस चेक-अप्स के लिए उसके साथ जाता था, लेकिन मैं कभी भी अबॉर्शन के लिए नहीं गया. यह उनका फैसला था. मैं पहले उनसे शादी की थी और उनके कहने पर मैंने इसे रजिस्टर कराया था. मैंने उसके लिए अपने पूरे परिवार को मनाया और अब वह मेरे साथ ऐसा कर रही है.”
काजल के मुताबिक, अबॉर्शन के बाद शादी से इनकार किए जाने के बाद उन्होंने 2022 में आशीष पर शादी का झूठा वादा कर रेप करने का आरोप लगाया था और वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज किया था. तब दावों को खारिज करने के लिए आशीष ने एक सर्टिफिकेट दिखाया था कि उनकी 2021 में शादी हो गई थी. इसे काजल ने झूठा बताया था, जबकि आशीष का कहना है कि ये सच है.
आशीष ने काजल संग तलाक पर कहा कि वह उनसे 75 लाख रुपये मांग रही हैं. आशीष ने काजल के खिलाफ पुलिस में बयान दिया है कि वह उन्हें फिजिकली टॉर्चर करती थीं. दोनों 3 साल से रिलेशनशिप में हैं. करियर की वजह से आशीष ने अपनी शादी की बात दुनिया से छुपाकर रखी थी.
आशीष ने ये भी बताया कि काजल को उनके काम से इनसिक्योरिटी है. साथ ही उन्होंने एक्टर के फोन से सभी को-एक्टर्स के नंबर भी डिलीट कर दिए थे, ताकि वह किसी से बात न कर सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -