Mohena Singh से राजश्री ठाकुर तक, इन पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस ने अचानक छोड़ दी थी एक्टिंग, वजह जानकर चौंक जाएंगे
मोहिना सिंह पॉपुलर टीली शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से काफी पॉपुलर हुई थी. बेहतरीन एक्टर के अलावा वह एक शानदार डांसर भी हैं. इसके अलावा वह मध्य प्रदेश के रीवा के शाही परिवार से भी ताल्लुक रखती हैं. मोहिना ने 2019 में उत्तराखंड के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुयश रावत से शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि मोहिना अब सोशल मीडिया पर एक्टिल रहती हैं. वह एक YouTuber भी है और उसका अपना चैनल है जहां वह डांस वीडियो के साथ-साथ अपने डेली रूटिन के कई अपडेट पोस्ट करती हैं. 2022 में, मोहिना ने अपने बेटे अयांश वेलकम किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी उर्फ 'दया बेन' आज भी घर-घर में फेमस हैं. उनके गुजराती महिला के कैरेक्टर ने हर दिल जीत लिया था. यह 2017 की बात है, जब दिशा ने प्रेग्नेंसी की वजह से एक्टिंग से ब्रेक लिया था. तब से वह ग्लैमर की दुनिया में वापस नहीं आई, अभिनय छोड़ने के अपने अचानक फैसले से उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया था.
श्रद्धा निगम ‘कहानी घर घर की’ में अपनी शानदार एक्टिंग से टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई थी. बाद में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी. हालांकि करण से उनका तलाक भी हो गया जिसके बाद अचानक उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. फिलहाल वे फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में हैं.
रूचा हसबनीस ने धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में अपनी एक्टिंग से काफी पॉपुलैरिटी पाई. वह 2015 तक अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करती रहीं. उन्होंने शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को विराम देने का फैसला किया. बाद में उन्होंने दो बच्चों रूही (2019) और रोनित (2022) को जन्म दिया. अभिनय से उनका अचानक ब्रेक उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली खबर थी.
मिहिका वर्मा सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से फेमस हुई थीं. वह एक पूर्व मॉडल भी थीं और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि यूएस-बेस्ड एनआरआई आनंद कपई के साथ शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया और अपने पति के साथ अपने मैरिड लाइफ में बसने के लिए देश छोड़ दिया. कुछ साल बाद मिहिका ने बेटे इजान का जन्म दिया. फिलहाल ये एक्ट्रेस हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.
अंकिता भार्गव ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘देखा एक ख्वाब’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रहीं. हालांकि, 2015 में फेमस टीवी एक्टर करण पटेल के साथ शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला किया और खुशी-खुशी एक हाउस वाइफ बन गई. अंकिता अब एक प्यारी सी बेटी की मां भी बन चुकी हैं.
शो ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ में सलोनी के रोल के साथ राजश्री ठाकुर घर-घर फेमस हो गई थीं. हालांकि 2007 में शादी के बाद राजश्री ने एक्टिंग से पूरी तरह से कदम पीछे खींच लिए थे. कुछ एड्स और कैमियो रोल को छोड़कर वह शायद ही पर्दे पर दिखाई देती थीं. राजश्री के फैंस उनके कमबैक का अब भी इंतजार कर रहे हैं.
कांची कौल ‘एक लड़की अंजानी सी’, ‘एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी’ सहित तमाम सीरियलों में काम कर काफी फेमस हुई थीं. उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘संपांगी’ में भी काम किया था. कांची ने पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया से शादी की है. हालांकि 2014 के बाद से वे पर्दे पर नजर नहीं आई हैं.
सौम्या सेठ सीरियल ‘नव्या.. नए धड़कन नए सवाल’ में अपने किरदार 'नव्या' के नाम से मशहूर हुई थीं. इसके बाद, उन्होंने ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शो में काम किया दिलचस्प बात ये है कि वह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भतीजी भी हैं और कृष्णा अभिषेक और रागिनी खन्ना की कजिन सिस्टर हैं. उन्होंने अरुण कपूर के साथ शादी के बाद 2017 में अचानक एक्टिंग छोड़ दी थी. कपल ने देश भी छोड़ दिया और उनका एक बेटा भी हुआ. हालांकि 2019 में, सौम्या ने अपने पति अरुण को तलाक दे दिया और तब से वह अपने बेटे की सिंगल मॉम हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -