Mona Singh Birthday: विद्युत जामवाल की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं मोना सिंह, कभी फेक MMS कांड से बटोरी थीं सुर्खियां
अभिनेत्री मोना सिंह (Mona Singh) किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. वह 8 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. मोना टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक लंबा करियर तय कर चुकी हैं. जन्मदिन पर मोना के फैंस को हम उनसे जुड़ी कुछ अनसुने फैक्ट्स बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोना ने साल 2003 में 'जस्सी जैसी कोई नहीं' शो टीवी में डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने दमदार अभिनय किया. घर-घर में मोना को खास पहचान मिली. जस्सी के रोल के लिए मोना ने दो भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार जीते.
मोना ने 3 इडियट्स, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो, और कवच ...काली शक्ति से जैसी फिल्मों में भी काम किया है. हाल में वह लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं.
साल 2013 में मोना सिंह एक फर्जी एमएमएस लीक होने की वजह से सुर्खियों में आई थीं. मोना की इमेज काफी क्लीन रही है तो इस कांड से उनके फैंस को झटका लगा था. हालांकि बाद में साइबर पुलिस से ने पुष्टि की थी कि वह वीडियो फर्जी और एडिटेड था.
दमदार अभिनेय करने वाली मोना सिंह कमाल की डांसर भी हैं, मोना झलक दिखला जा सीजन 1 की विनर रही हैं. बाद में उन्होंने इसी शो के सीजन 3 और 4 को भी होस्ट किया था.
कम ही लोग जानते हैं कि अभिनेत्री मोना सिंह विद्युत जामवाल के साथ भी रिलेशनशिप में थीं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे. वह बैंड ऑफ बॉयज के गायक करण ओबेरॉय के साथ भी रिश्ते में थीं.
एक सिख परिवार में जन्मीं मोना के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे, 27 दिसंबर, 2019 को, अभिनेत्री ने एक पारंपरिक सिख समारोह में फिल्म निर्माता श्याम राजगोपालन से शादी की. 2015 में, उन्होंने टेलीविजन पर कमबैक किया. उन्होंने कॉमेडी नाइट्स लाइव और एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा सहित कई शोज होस्ट भी किए.
साल 2018 में मोना ने डिजिटल दुनिया में कदम रखा और काफी सक्सेसफुल रहीं. उन्होंने 'द वायरल फीवर' और नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'ये मेरी फैमिली' से दर्शकों का फिल से दिल जीत लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -