एक्सप्लोरर
जब सीरियल के लिए मेकर्स ने इस एक्ट्रेस को कर दिया था होटल में बंद, जानिए क्यों छुपानी पड़ी थी पहचान
Mona Singh Birthday Special: तस्वीर में नजर आ रही ये वो हसीना हैं, जो कल यानि 8 अक्टूबर को अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. क्या आप इन्हें पहचान पा रहे हैं.

टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ ना सिर्फ बेहद फेमस हुआ था बल्कि लाखों फैन्स इसके दीवाने थे. शो के ऑनएयर होने के साथ ही इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़ गई थी. ये शो इतना फेवरेट बन चुका था कि लोग अपने काम छोड़कर इसे देखते थे. कोलंबियन ड्रामा सीरीज का इंडियन संस्करण था. इस शो में मुख्य किरदार को निभाने के लिए मोना सिंह को बहुत मेहनत और मुश्किल झेलनी पड़ी थी.
1/7

मोना सिंह को इस किरदार को निभाने के लिए कई साल तक अपनी पहचान छिपाकर रहना पड़ा था. कई महीनों तक तो मोना सिंह घर के बजाय होटल में बंद रही थीं.
2/7

मोना सिंह को जस्सी के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डेब्यू का टीवी अवॉर्ड भी मिला था. यहां तक कि तीन साल तक अवॉर्ड शो में यहीं टीवी सीरियल छाया रहा था.
3/7

अपने इस किरदार को लेकर खुद मोना सिंह ने बताया था कि उस दौर में टीवी सीरियल्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट बहुत सख्त हुआ करते थे.
4/7

उनके कॉन्ट्रेक्ट में साफ साफ कहा गया था कि वो अपने बारे में किसी को जानकारी नहीं दे सकती थीं. ना ही वो कैसी दिखती हैं, कहां रहती हैं और उनका असली नाम क्या है.
5/7

यहां तक कि जब इस शो के लिए उन्हें पहना अवॉर्ड मिला तो वो भी उन्हें उनके किरदार के नाम जसमीत वालिया के नाम पर ही मिला था. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक्ट्रेस सोचती थी कि आखिर कब वो अपने फैन्स के सामने अपने असली रूप में आ सकेंगी. दरअसल मेकर्स उनका असली चेहरा किसी के सामने लाना ही नहीं चाहते थे.
6/7

एक बार मीडिया ने मेकर्स को चैलेंज भी किया था कि वो उनका असली चेहरा दिखाकर रहेंगे. ऐसे में मेकर्स ने मोना सिंह को घर छोड़कर होटल में शिफ्ट होने के लिए कह दिया था.
7/7

जिसके बाद कई महीनों तक वो होटल में रहीं. हालांकि जब मीडिया को इसकी भनक लग गई तो होटल के कमरे में ही उनका मेकअप किया जाता और फिर बंद गाड़ी से उन्हें शो के सेट्स तक लेकर जाया जाता था.
Published at : 07 Oct 2024 10:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
छत्तीसगढ़
फ़ुटबॉल
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion