'एक बार मुझे होटल के कमरे में बुलाया और...', Mona Singh ने शेयर किया कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस
मोना सिंह ने टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं से एक्टिंग डेब्यू किया था और इस शो ने उन्हें काफी फेम दिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ, अपने करियर और स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHauterrfly से बात करे हुए मोना सिंह ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और बताया कि वह इंटरव्यू देने के लिए घंटों सफर करती थीं. इस सवाल पर कि क्या उन्हें कभी 'महिला' होने का दबाव महसूस हुआ या अपने लिंग की वजह से भेदभाव का सामना करना पड़ा. मोना ने कहा, 'मुझे घर पर कभी भी भेदभाव या दबाव का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि मेरे पिता ने मुझे और मेरी बहन को हमेशा प्यार और आजादी दी है.'
मोना ने बताया कि उनके पेरेंट्स काफी सपोर्टिव थे हालांकि समाज उतना आगे नहीं था. एक बार उनके पड़ोसियों ने उनके रात में मैदान में खेलने की शिकायत कर दी थी. लेकिन उनके और उनके पेरेंट्स के बीच हमेशा आपसी विश्वास था.
मोना बताती है कि बहुत कम उम्र में ही उन्हें एक्टिंग से प्यार हो गया था. वह हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं उन्हें नहीं पता था कि इसके लिए क्या करना होगा. ऐसे में वह सिर्फ ऑडिशन देने के लिए हर दिन पुणे से मुंबई आती-जाती थीं.
उन्होंने कहा, मैं काम के लिए हर रोज लंबा सफर करती थी, खासकर पुणे से मुंबई तक. मुझे याद है कि मैं एक बार बस में फंस गई थी क्योंकि बस में कुछ समस्या थी. मोना ने कहा कि एक्टिंग की शुरुआती लाइफ उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं थी.
टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में 'जस्सी' के किरदार को लेकर मोना ने कहा कि ये उनकी जिंदगी के बेस्ट कैरेक्टर्स में से एक है और वह इसके लिए बेहद शुक्रगुजार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शो के 20 साल बाद भी लोग उनसे पूछते हैं कि क्या शो का कोई दूसरा सीजन है.
इसके अलावा मोना ने अपना पहली बार का कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत बुरे एक्सपीरियंस हुए... ऐसे कई लोग थे जिन्होंने एक बार मुझे होटल के कमरे में बुलाया और मैं चली गई. वे मेरे चेहरे को छोड़कर हर जगह मुझे देख रहे थे, उससे मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो रही थी. उन्होंने यहां तक कहा कि इंडस्ट्री में समझौता करना और निर्देशक जो कहते हैं वही करना बहुत आम बात है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -