एक्सप्लोरर
Diwali 2022 : इन TV सितारों के लिए खास रही शादी के बाद पहली दिवाली, देखें फोटोज
TV Couple First Diwali: 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस बार का फेस्टिवल उन कपल्स के लिए खास रहा, जिनकी शादी के बाद पहली दिवाली थी.
![TV Couple First Diwali: 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस बार का फेस्टिवल उन कपल्स के लिए खास रहा, जिनकी शादी के बाद पहली दिवाली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/e6e31404595cf022401270315a70e34f1666687124644454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी कपल पहली दिवाली
1/8
![शादी के बाद कोई भी फेस्टिवल खास होता है. टीवी इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रिट की. उन्होंने अपनी फर्स्ट दिवाली को खास अंदाज में मनाया. आइए आपको उनकी दिवाली फोटोज दिखाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/4886b78f293cf87542037a5fdcc3b6de350f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के बाद कोई भी फेस्टिवल खास होता है. टीवी इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रिट की. उन्होंने अपनी फर्स्ट दिवाली को खास अंदाज में मनाया. आइए आपको उनकी दिवाली फोटोज दिखाते हैं.
2/8
![अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट की. उन्होंने रॉयल अंदाज में इसे मनाया. इस खास मौके पर अंकिता ने ग्रीन कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने हैवी चोकर और हेयर बैंड कैरी किया किया था. स्मोकी आईज के साथ ग्लैम मेकअप में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके हसबैंड विक्की जैन ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे. कपल दिसंबर 2021 को एक-दूजे का हुआ था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट की. उन्होंने रॉयल अंदाज में इसे मनाया. इस खास मौके पर अंकिता ने ग्रीन कलर का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने हैवी चोकर और हेयर बैंड कैरी किया किया था. स्मोकी आईज के साथ ग्लैम मेकअप में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके हसबैंड विक्की जैन ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे. कपल दिसंबर 2021 को एक-दूजे का हुआ था.
3/8
![करिश्मा तन्ना ने फरवरी 2022 में बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी की. शादी के बाद उन्होंने सिंपल अंदाज में दिवाली मनाई. येलो ड्रेस में वह सिंपल और एलिगेंट लग रही थीं. वहीं, व्हाइट कुर्ता पायजामा में वरुण भी अच्छे लग रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करिश्मा तन्ना ने फरवरी 2022 में बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी की. शादी के बाद उन्होंने सिंपल अंदाज में दिवाली मनाई. येलो ड्रेस में वह सिंपल और एलिगेंट लग रही थीं. वहीं, व्हाइट कुर्ता पायजामा में वरुण भी अच्छे लग रहे थे.
4/8
![जनवरी 2022 में शादी के बंधन में बंधीं मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ तुर्की में वेकेशन मना रही हैं. ऐसे में वह पांपरिक अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट नहीं कर पाईं. हालांकि, उन्होंने तुर्की से अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. पिंक सूट, चोकर और चांदबालियों में वह हूर की परी लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/cb3cefddf910f619b817925a9e286f360f4b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जनवरी 2022 में शादी के बंधन में बंधीं मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ तुर्की में वेकेशन मना रही हैं. ऐसे में वह पांपरिक अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट नहीं कर पाईं. हालांकि, उन्होंने तुर्की से अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. पिंक सूट, चोकर और चांदबालियों में वह हूर की परी लग रही थीं.
5/8
![श्रद्धा आर्या की भी इस साल पहली दिवाली थी. उन्होंने पति राहुल नागल के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. इस दौरान वह पिंक कलर के सूट और चांदबालियों मे सुंदर लग रही थीं. उनके पति व्हाइट शेरवानी में अच्छे लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/9f87b4411f4d7163f83b34e733b463b8f9707.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा आर्या की भी इस साल पहली दिवाली थी. उन्होंने पति राहुल नागल के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. इस दौरान वह पिंक कलर के सूट और चांदबालियों मे सुंदर लग रही थीं. उनके पति व्हाइट शेरवानी में अच्छे लग रहे थे.
6/8
![ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपनी पहले दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस को रेड कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने चोकर, हेयर बन और उसमें लगे गजरे से अपने लुक को कम्प्लीट किया था. नील भी अपनी लेडीलव को ट्विन कर रहे थे. कपल ने 30 नवंबर 2021 को शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/167249159551241a4872199bd3dd96ae2952f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपनी पहले दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस को रेड कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने चोकर, हेयर बन और उसमें लगे गजरे से अपने लुक को कम्प्लीट किया था. नील भी अपनी लेडीलव को ट्विन कर रहे थे. कपल ने 30 नवंबर 2021 को शादी की थी.
7/8
![‘केसरी नंदन’ फेम एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने भी शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट की. गोल्डन और ब्लू कलर की साड़ी में आस्था ट्रेडिशनल वाइब्स दे रही थीं. उन्होंने डबल नेकलेस के साथ गोल्ड झुमके पहने थे और अपना लाल सिंदूर फ्लॉन्ट किया था. एक्ट्रेस 25 अप्रैल 2022 को शादी की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
‘केसरी नंदन’ फेम एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने भी शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट की. गोल्डन और ब्लू कलर की साड़ी में आस्था ट्रेडिशनल वाइब्स दे रही थीं. उन्होंने डबल नेकलेस के साथ गोल्ड झुमके पहने थे और अपना लाल सिंदूर फ्लॉन्ट किया था. एक्ट्रेस 25 अप्रैल 2022 को शादी की थी.
8/8
![‘नागिन’ फेम सायंतनी घोष ने भी पांरपरिक अंदाज में अपनी पहली दिवाली मनाई. इस मौके पर उन्होंने लाल रंग की बंधनी साड़ी पहनी थी. मंगलसूत्र और सिंदूर से उन्होंने अपने लुक में निखार ला दिया था. उनके पति व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. एक्टर ने 5 दिसंबर 2021 को शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/aa9d7b50f0c6ec8aaf51a79213aef62804226.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘नागिन’ फेम सायंतनी घोष ने भी पांरपरिक अंदाज में अपनी पहली दिवाली मनाई. इस मौके पर उन्होंने लाल रंग की बंधनी साड़ी पहनी थी. मंगलसूत्र और सिंदूर से उन्होंने अपने लुक में निखार ला दिया था. उनके पति व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. एक्टर ने 5 दिसंबर 2021 को शादी की थी.
Published at : 25 Oct 2022 08:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion