Karwa Chauth Look: निर्जला व्रत में भी फैशन में आगे रहीं ये एक्ट्रेसेस, मौनी रॉय से रुबीना-अंकिता तक ने अपने लुक से लूटी महफिल
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का शादी के बाद इस साल पहला करवा चौथ था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ऑरेंज साड़ी पहनी थी, जिस पर सिल्वर एंब्रॉयडरी थी. उनका ब्लाउज भी हैवी एंबेलिश्ड था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट मोतियों वाले चोकर, इयररिंग्स और ऑरेंज चूड़ियों से पूरा किया था. स्लीक बन के साथ उनका ग्लॉसी मेकअप उन्हें स्टनिंग बना रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी रॉय (Mouni Roy) का भी इस साल पहला करवा चौथ था. उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज से पेयर किया था. उन्होंने सभी भारी ज्वेलरी को किनारे कर सिर्फ बड़े झुमकों से अपने लुक को पूरा किया था. मांग में लगा सिंदूर उनके नूर को बढ़ा रहा था.
दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य के साथ अपना करवा चौथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान वह सिंपल लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड कलर का सूट पहना था. इयररिंग्स के साथ सिंदूर-मंगलसूत्र से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. वह खूबसूरत लग रही थीं.
‘अनुपमा’ (Anupmaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने करवा चौथ के मौके पर रेड कलर का सूट पहना था. साथ ही सिर्फ इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था और अपना सिंदूर फ्लॉन्ट किया था.
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का भी इस साल पहला करवा चौथ था. उन्होंने जिगजैग डिजाइन वाला नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. डीप नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज से इसे स्टाइल किया था. एक्ट्रेस ने ज्वेलरी को किनारे कर सिर्फ झुमके पहने थे. हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने सुहाग की निशानी सिंदूर और चूड़ा फ्लॉन्ट किया था.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने करवा चौथ के मौके पर मखमली मैरून कलर का सूट पहना था. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था. हालांकि, उनकी नथ ने एक्ट्रेस के लुक में चार-चांद लगा दिया था. खुले बाल और कम मेकअप में भी वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
नेहा कक्कड़ भी करवा चौथ पर नई-नवेली दुल्हन की तरह सजीं. उन्होंने रेड कलर का सूट पहना और हैवी ज्वेलरी कैरी की. खुले बालों के साथ मांगटीका उन पर खिल रहा था. रेड लिप्स और सटल मेकअप में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
पारुल चौहान ने करवा चौथ के मौके पर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी थी. उनकी साड़ी पर सिल्वर एंब्रॉयडरी थी. उन्होंने भी झुमके और सुहाग की निशानी मंगलसूत्र-सिंदूर से अपने लुक को पूरा किया था.
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने भी पहली बार करवा चौथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने बेबी पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी से इसे स्टाइल किया था. खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप लगाया था. साइड बालों में लगा फूल उन पर बहुत खिल रहा था.
स्मृति खन्ना (Smriti Khanna)करवा चौथ के मौके पर पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं. उन्होंने इसे फुल एंब्रॉयडरी वाले स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने इसके साथ पिंक मोतियों वाला हैवी नेकलेस भी पहना था. खुले बालों में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
करवा चौथ के मौके पर पिंक साड़ी में इशिता दत्ता (Ishita Dutta) बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गोल्डन नेकलेस और झुमकों से लुक को स्टाइल किया. सिंदूर-बिंदी ने जहां उनकी खूबसूरती में नूर लाने का काम किया, वहीं गजरे ने उनकी शोभा में चार-चांद लगा दिया.
पायल रोहतगी का भी इस साल पहला करवा चौथ था. इस खास मौके पर उन्होंने पिंक दुपट्टे के साथ व्हाइट सूट पहना था. एक्ट्रेस ने कम मेकअप से अपने लुक को पूरा किया था और वह ऐसे ही बहुत सुंदर लग रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -